राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के 50 थाना इलाकों के 235 चिन्हित स्थानों में लागू है आंशिक कर्फ्यू

जयपुर के 50 थाना इलाकों के करीब 235 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जयपुर के शास्त्री नगर, सोडाला, ज्योति नगर, महेश नगर, विद्याधर नगर, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, भट्टा बस्ती, रामगंज थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

By

Published : Jul 17, 2020, 3:56 AM IST

Partial curfew, जयपुर न्यूज़
जयपुर में लागू है आंशिक कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. पूरी कोशिश की जा रही कि कोरोना के संक्रमण फैलने से रोका जा सके. जयपुर के 50 थाना इलाकों के करीब 235 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें:विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवाई

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है. सभी कर्फ्यग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू-
शास्त्री नगर थाना इलाके में बंधा बस्ती, शकील टेंट हाउस नाहरगढ़ पहाड़ी क्षेत्र, लोटस तारा बुटीक, पटेल नगर, मीणों के शमशान, सती माता मंदिर, राणा कॉलोनी, मोहन दास चौक, बलाई बस्ती, प्रेम कॉलोनी, नेहरू नगर में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में नंदपुरी गली नंबर 6 के प्लॉट नंबर 32 से प्लॉट नंबर 35 ए तक और प्लॉट नंबर 52 से प्लॉट नंबर ए 55 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कैलाश पथ सूरज नगर पश्चिम के प्लाट नंबर 9 से प्लॉट नंबर 11 तक और प्लॉट नंबर 15 से प्लॉट नंबर 19 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में जनकपुरी विस्तार के प्लॉट नंबर 28 से प्लॉट नंबर 36 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पुष्पांजलि कॉलोनी के मकान नंबर 7 से मकान नंबर 9 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. गलता गेट थाना इलाके में मोहल्ला टिक्कीगरान, 5 नीम के पास मुकरम बिल्डिंग इमाम चौक से कल्लन शाह कॉलोनी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 8/19 और मकान नंबर 8/37 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 8/36 और 8/60 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सीताराम पूरी स्थिति सचिन किराना स्टोर से एचडी ट्रेडर्स तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड में मकान नंबर 3 ग 11 से मकान नम्बर 3 ग 17 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज थाना इलाके में चूड़ी वालों के मोहल्ले में महादेव मंदिर से मकान नंबर 2929 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू-
श्याम नगर थाना इलाके में देवी नगर के मकान नंबर 721 से मकान नंबर 724 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में अग्रवाल फार्म मानसरोवर के मकान नंबर 93/ 85 से मकान नंबर 93/89 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में अग्रवाल फार्म के मकान नंबर 120 /223 से मकान नंबर 120 /226 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में 10-बी- स्कीम के मकान नंबर बी-258 से बी- 260 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में शंकर कॉलोनी स्थित मकान नंबर 76 व मकान नंबर 58 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 69 और मकान नंबर 65 तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details