राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: 53 थाना इलाकों के 225 स्थानों में लगा आंशिक कर्फ्यू - जयपुर में कोरोना संक्रमण

जयपुर के ब्रह्मपुरी, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, गांधी नगर, बजाज नगर, जवाहर नगर, सुभाष चौक, गलता गेट, संजय सर्किल, वैशाली नगर, करधनी, चोमूं थाना इलाके में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

Partial curfew in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर के चिन्हित एरिया में आंशिक कर्फ्यू जारी

By

Published : Jun 20, 2020, 4:21 AM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 53 थाना इलाकों के 225 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.

जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें:जयपुर: JDA ने बिना अनुमति जीरो सेटबेक में अवैध निर्माण करने पर भवन को किया सील

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंह पुरा खोर में शंकरा कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र, सम्राट गेट के पास संतोष सागर कॉलोनी की गली नंबर 1 और 2, विजय फोटो स्टूडियो से कृष्णा तक स्वीट तक, न्यू इंदिरा कॉलोनी में लंबी लाट का पूर्वी और पश्चिमी भाग, लंबी लाट से बेनीवाल बाग और लंबी लाट से ग्रामीण पुलिस लाइन ग्राउंड के कोने तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में संजय नगर सी-ब्लॉक में मकान नंबर-580 से मकान नंबर-584 तक और मकान नंबर-600 के सामने तक, विजय नगर में सर्वे नंबर-85 से सरदार जी की बोरिंग तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

आदर्श नगर थाना इलाके में राजा पार्क गली नंबर-4 में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा में मकान नंबर-479 से मकान नंबर-486 तक और पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा में मकान नंबर-462 से मकान नंबर 455 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. गांधीनगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर-120 से 117 तक, गली नंबर 6 और कानोता बाग क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

बजाज नगर थाना इलाके में प्रताप नगर सेकेंड और सचिवालय कॉलोनी, बरकत नगर में पूर्व दिशा में मकान नंबर-48 से 50 तक, प्रताप नगर-2 में मकान नंबर-16 और 18 ए तक, गली नंबर-8 तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर-18 और 19 तक, सचिवालय कॉलोनी से ओम ज्वेलर्स और सैनी बिल्डर्स तक, गली नंबर- 9 तक, उत्तर दिशा में 18 से 19 सचिवालय कॉलोनी से मकान नंबर-48 और 50 तक, प्रताप नगर -2 में संपूर्ण गली तक और दक्षिण दिशा में मकान नंबर-16 और 18 ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.

जवाहर नगर थाना इलाके के सेक्टर-4 में मकान नंबर-4 ल 11 के सामने, 4 ल 30 से मकान नंबर 4 ल 20 के सामने, मकान नंबर 4 ल 21 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में मकान नंबर-738 लवाण का घर के उत्तर में मकान नंबर -737 तक, दक्षिण में मुंशी खां के मकान तक और पश्चिम में शीतला माता मंदिर तक कर्फ्यू लगाया गया है.

गलता गेट थाना इलाके में चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी की स्कीम नंबर-4 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. संजय सर्किल थाना इलाके में हाजी कॉलोनी में एशियन अस्पताल के पीछे मकान नंबर-15 से पप्पू खंडेला के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में खातीपुरा स्थित सिंह भूमि कॉलोनी कृष्णा मार्ग के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में सनराइज सिटी के श्री बालाजी रेजिडेंसी द्वितीय के प्लाट नंबर 57 से 59 तक कर्फ्यू लगाया गया है और चोमूं थाना इलाके में जेतपुरा वार्ड नंबर-8 तक, उत्तर दिशा में खुटेटा स्टील्स से पूर्व दिशा में जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी तक कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

ज्योति नगर थाना इलाके में कठपुतली कॉलोनी के सर्वे नंबर-180 से सर्वे नंबर 82 विद्युत मार्ग तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए 26, अनीता कॉलोनी से प्लाट नंबर-2 और कनक विहार कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मुहाना मंडी गेट नंबर- 3 के पास स्थित सनशाइन प्राइम धानुका रेजिडेंसी की चारदीवारी के संपूर्ण क्षेत्र में भी कर्फ्यू को हटाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके के भी चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details