राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू - राजस्थान न्यूज़

जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू है. जयपुर के ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर, वैशाली नगर, चित्रकूट, करणी विहार, श्याम नगर, शिप्रा पथ, ज्योति नगर, कोटखावदा, मानसरोवर, मुहाना और शिवदासपुरा थाना इलाके में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

Jaipur News, आंशिक कर्फ्यू
जयपुर में कई स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू

By

Published : Jul 30, 2020, 1:18 AM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू है.

पढ़ें:Special: खाकी के प्यार-दुलार से लौटी विक्षिप्त की याददाश्त, 10 साल पहले बिछड़े परिवार से मिलाया

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है। मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 1144 नए केस आए सामने, 10 की मौत...कुल आंकड़ा 39780

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कृष्णा नगर में मकान नंबर 355 से 365 तक, जयसिंहपुरा खोर में जेडीए कॉलोनी का पांचवा ब्लॉक और जगदंबा कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में सुभाष नगर स्थित टीवी अस्पताल के सामने सारंग पैलेस होटल से मकान नंबर ए31 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में एलएस नगर स्थित मकान नंबर बी44, मकान नंबर 45 से मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी 34 औरमकान नंबर बी55 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

सांगानेर थाना इलाके में लक्ष्मी नगर मकान नंबर 74, 74ए, 74बी, 84, 84ए, 84बी, 85ए में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में जी-1 सेक्टर 3/ 266 के क्षेत्र में, मरुधर नगर के प्लाट नंबर 31 के क्षेत्र में, डॉक्टर्स कॉलोनी के प्लाट संख्या 27 के क्षेत्र में, चित्रकूट स्कीम के मकान नंबर 9/274 के क्षेत्र में और नित्यानंद नगर चित्रकूट के प्लाट नंबर ए12 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में अभिषेक बिहार के प्लाट नंबर सी18 से सी24 और सामने की तरफ से सी 30 से सी-41 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में नेमी सागर कॉलोनी के प्लाट नंबर 485, 486, 472 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

श्याम नगर थाना इलाके में वशिष्ट मार्ग श्याम नगर के मकान नंबर बी 41 से मकान नंबर बी 43 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में विश्वेसरिया नगर विस्तार के मकान नंबर 146 से मकान नंबर 148 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में एवरेस्ट कॉलोनी के प्लॉट नंबर 25 से प्लॉट नंबर 27 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोटखावदा थाना इलाके में शिवपुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 कोटखावदा चाकसू रोड से अरविंद पाटीदार के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में मोती नगर गुर्जर की थड़ी के मकान नंबर 37, 36, 35 और मकान नंबर 109 तक और मकान नंबर 31ए से मकान नंबर 34 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंद सिटी के फ्लैट नंबर जी-1 से फ्लैट नंबर जी-6 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिवदासपुरा थाना इलाके में सहभागिता आवासीय योजना श्यामपुरा बुहारिया तहसील सांगानेर के तीन मंजिला फ्लैट के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
श्याम नगर थाना इलाके में मनु मार्ग के मकान नंबर ए36 से मकान नंबर ए37 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर बी के मकान नंबर 3बी से मकान नंबर 6बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कृषि हटाया गया. श्याम नगर थाना इलाके में सावित्री कॉलोनी के मकान नंबर 3 से मकान नंबर 5 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लॉट नंबर 46 से प्लॉट नंबर 86 तक और प्लॉट नंबर 113 से प्लॉट नंबर 115 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में वेद विला कॉलोनी के प्लॉट नंबर सी4 और प्लॉट नंबर सी 61 ए-बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लाट नंबर 108 से प्लॉट नंबर 110 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details