राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जरूरत पड़ी तो राजस्थान में गाइडलाइन जारी करेंगे, फिलहाल पीएम चीन की उड़ानें बंद करें: परसादी लाल - Rajasthan hindi news

कोरोना को लेकर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है (Parsadi Lal Meena statement on corona guideline) कि राजस्थान में जरूरत पड़ेगी तो गाइउलाइन जारी की जाएगी. फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी पर चीन की उड़ानों पर रोक लगाएं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा.

Parsadi Lal Meena Big statement on corona
Parsadi Lal Meena Big statement on corona

By

Published : Dec 22, 2022, 4:58 PM IST

जयपुर. कोरोना को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. केंद्र की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने महामारी (Parsadi Lal Meena Big statement on corona) को लेकर बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि राजस्थान में जरूरत पड़ेगी तो गाइडलाइन जारी की जाएगी.

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने केंद्र सरकार से चीन की सभी उड़ानें देश में बंद करने की मांग की है. परसादी लाल मीणा के अनुसार राजस्थान में अभी कोरोना की कोई भयावह स्थिति नहीं है लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो हम गाइडलाइन जारी करेंगे और महामारी का डटकर मुकाबला भी करेंगे. चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया की ओर से राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लिखे गए पत्र को भी राजनीति से प्रेरित बताया है. मीणा ने कहा कि (Parsadi Lal on Bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी की यात्रा में जिस प्रकार का जनसैलाब उमड़ रहा है उससे भाजपा और केंद्र सरकार (Parsadi Lal Meena target BJP) घबराई हुई है.

पढ़ें.Covid Omicron BF7 : कोविड के नए वैरिएंट बीएफ.7 के बारे में सब कुछ जानिए

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में त्रिपुरा में बड़ी रैली और सभा की है जबकि राजस्थान में भाजपा खुद लगातार जनाक्रोश यात्राएं और सभाएं भी कर रही है. हालांकि परसादी लाल ने ये भी कहा कि यदि केंद्र सरकार कोई गाइडलाइन जारी करेगी तो हम उसकी पालना जरूर करेंगे. मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. हम प्रिकॉशन डोज भी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं लेकिन अभी स्थिति नॉर्मल है. दो चार पांच केस आते हैं जयपुर और अन्य स्थानों पर लेकिन कहीं पर भी स्थिति खराब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details