जयपुर. कोरोना को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. केंद्र की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने महामारी (Parsadi Lal Meena Big statement on corona) को लेकर बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि राजस्थान में जरूरत पड़ेगी तो गाइडलाइन जारी की जाएगी.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने केंद्र सरकार से चीन की सभी उड़ानें देश में बंद करने की मांग की है. परसादी लाल मीणा के अनुसार राजस्थान में अभी कोरोना की कोई भयावह स्थिति नहीं है लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो हम गाइडलाइन जारी करेंगे और महामारी का डटकर मुकाबला भी करेंगे. चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया की ओर से राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लिखे गए पत्र को भी राजनीति से प्रेरित बताया है. मीणा ने कहा कि (Parsadi Lal on Bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी की यात्रा में जिस प्रकार का जनसैलाब उमड़ रहा है उससे भाजपा और केंद्र सरकार (Parsadi Lal Meena target BJP) घबराई हुई है.