जयपुर. पार्लियामेन्ट्री स्टेडिंग कमेटी ऑन अरबन डवलपमेंट (2021-22) का आज से 14 नवम्बर तक जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. स्टेडिंग कमेटी के पूरे दौरे की सभी व्यवस्थायें सम्पन्न कराने और सभी विभागों से समन्वय के लिये स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना को मुख्य नोडल अधिकारी, रुडसिको परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार गर्ग और आरयूआईडीपी (RUIDP) के अतिरिक्त परियोजना निदेशक हेमंत शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पार्लियामेन्ट्री स्टेडिंग कमेटी (Parliament Standing Committee) के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग के अधीन कार्यरत अधिकारियों को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- गहलोत के बाद अब पायलट हुए दिल्ली रवाना...सोनिया गांधी से शुक्रवार को करेंगे मुलाकात...बढ़ी सियासी हलचल
लोकसभा सदस्य - समन्वयक अधिकारी
जगदंबिका पाल - ग्रेटर निगम उपायुक्त महेश चंद्र मान
ए एम आरिफ - स्मार्ट सिटी अधिशासी अभियंता नरेंद्र गुप्ता
बैनी बेहनन - स्मार्ट सिटी अधिशासी अभियंता नंदलाल साहनी
रामचरण बोहरा - ग्रेटर निगम उपायुक्त सुरेश चौधरी
हिबी ईडेन - रुडसिको अधीक्षण अभियंता जगन्नाथ बैरवा
गौतम गंभीर - रुडसिको अधिशासी अभियंता अजय ढाका
हेमा मालिनी - ग्रेटर निगम उपायुक्त संगीता मीणा
सैयद इम्तियाज जलील - ग्रेटर निगम अधीक्षण अभियंता आलोक श्रीवास्तव
संजय कुमार बंदी - ग्रेटर निगम अधिशासी अभियंता चरण सिंह मीणा
शंकर लालवानी - हेरिटेज निगम अधिशासी अभियंता दिनेश गुप्ता
हसनैन मसूदी - हेरिटेज निगम अधिशासी अभियंता किशन लाल मीणा
पीसी मोहन - हेरिटेज निगम अधिशासी अभियंता मधुसूदन गेना
सीआर पाटील - हेरिटेज निगम अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह
अदल प्रभाकर रेड्डी - हेरिटेज निगम अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा