राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Parivartan Sankalp Mahasabha: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले-सनातन का विरोध करने वालों को वोट की पेटी में दफन कर घर बैठा दें - परिवर्तन संकल्प महासभा

परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जयपुर में आयोजित महासभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. जोशी ने कहा सनातन का विरोध करने वालों को वोट की पेटी में दफन करके घर बैठा दें.

Parivartan Sankalp Mahasabha
परिवर्तन संकल्प महासभा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 9:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार जयपुर से चुनावी शंखनाद किया. चारों यात्राओं के समापन बाद गुलाबी नगरी जयपुर के दादिया में सामूहिक समापन महासभा रखी गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने परिवर्तन संकल्प महासभा के स्वागत भाषण में सीपी जोशी ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. जोशी ने कहा कि सनातन का विरोध करने वालों को वोट की पेटी में दफन करके घर बैठा देना है, जो सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती.

मातृशक्ति का मान बढ़ाया: जोशी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नव संसद में प्रवेश के साथ पहला बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर उसे दोनों सदनों में पारित करवा ऐतिहासिक कार्य किया है. केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन देकर, जन धन में खाते खुलवा कर, सीआईएसएफ में महिलाओं की भागेदारी करवा कर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन जैसी योजनाओं से मातृशक्ति का मान बढ़ाया है. चंद्रयान 3 की चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडिंग विश्व का कोई देश नहीं कर पाया, यह असंभव कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कर दिखाया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को G20 की अध्यक्षता करने का सम्मान मिला.

पढ़ें:राजस्थान भाजपा की गुटबाजी पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश, कहा- हमारी पहचान और शान सिर्फ कमल का फूल

पेटी में दफन करके घर बैठा दें: जोशी ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा का समारोह कार्यक्रम है, परिवर्तन यात्रा के यह अश्वमेध यज्ञ के अश्व समान रथ 200 विधानसभाओं की विजय यात्रा करके जयपुर की धरा पर आए हैं. प्रदेश कांग्रेस सरकार मिशन 2030 के लिए जनता से सुझाव मांग रही है, जनता का सुझाव है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप घर बैठ जाइए. राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में दे दीजिए प्रदेश अग्रिम राज्यों की श्रेणी में पहुंच जाएगा. यहां के युवा, किसान, महिला के चेहरे पर मुस्कान होगी और चहुंओर विकास होगा. जोशी ने कहा कि जो सनातन का विरोध करते हैं, उनको दिसंबर में वोट की पेटी में दफन करके हमेशा के लिए घर बैठा दें.

सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि धर्म और संस्कृति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज तेजादशमी है, रामदेव जयंती है और एकात्म मानववाद के संदेशवाहक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती भी है. राठौड़ ने कहा प्रदेश में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा के रूप में जो अश्वमेघ रथ रवाना हुआ था उस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री मोदी ने किया. हमारी इस यात्रा को जनता ने अपार समर्थन दिया और रात के 1-1 बजे तक जनता हमारी इस यात्रा का स्वागत करने को डटी रही. जनता ने इस महिला, दलित, आदिवासी, किसान, युवा और जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

पढ़ें:Narendra Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला आरक्षण और सनातन को मिटाने के लिए बनाया घमंडिया गठबंधन

न रुकेंगे, न थमेंगे, न थकेंगे, न झुकेंगे:परिवर्तन संकल्प महासभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह अब सरकार नहीं, मात्र सर्कस जैसी रह गई है और यह सर्कस वाली पार्टी आज देश के सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की किसान, महिला, गरीब, युवा, ओबीसी, दलित, जनजाति के विरोध में काम करने वाली और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें, जब तक हम इस नकारा और निकम्मी सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक दें, तब तक न रुकेंगे, न थमेंगे, न थकेंगे, न झुकेंगे. पिछले तीन-चार महीने से कांग्रेस सरकार को यह समझ आने लगा है कि अब सरकार जाने वाली है, सरकार को बदलने का जनता ने मानस बना लिया है.

शेखावत ने कहा कि अब इस सरकार ने अपने आप को बचाने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपनाने शुरू किए हैं, अनेक तरह की थोथी घोषणाएं करना प्रारंभ की हैं. उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर घोषणाएं कीं, लेकिन किसान बिजली न मिलने के कारण अपनी फसल को जलते हुए देखकर खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हुआ है. इन्होंने 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने का वादा किया, लेकिन जब से यह वादा किया, तब से गांव-ढाणियों से बिजली गायब हो गई. 10-10 घंटे की बिजली अघोषित कटौती चल रही है. शेखावत ने कहा कि यह एक बार फिर झूठे वादों का पुराना हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हुए हैं. इसलिए हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है.

पढ़ें:PM Modi In Jaipur : पार्किंग से लेकर मंच तक मुस्तैद केसरिया वेशभूषा में महिलाएं, नारी शक्ति वंदन विधेयक की खुशी में पुष्प वर्षा से स्वागत की तैयारी

राहुल गांधी को किसान उन्हें ढूंढ रहा है:उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान का नौजवान सबसे ज्यादा रीट पेपर लीक से पीड़ित है. प्रधानमंत्री मोदी ने सदियों के मिथक को तोड़ते हुए गार्गी और मैत्रेयी की इस धरती पर नारी शक्ति वंदन बिल पारित कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में जीतकर आ रहे हैं और राजस्थान में मुकाबला करीब का है. मैं उन्हे बताना चाहूंगा कि आपको राजस्थान का किसान ढूंढ रहा है. दस दिन में कर्जमाफी का वादा करने के बाद इस सरकार ने कभी किसानों की सुध नहीं ली. जिसके चलते किसानों की जमीनें नीलाम हुई और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ.

'नारी को वंदन करने का मोदी ने मौका दिलाया': केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महासभा को संबोधित करते हुए नारी शक्ति वंदन बिल पर एक स्वलिखित गीत गाकर सुनाया जिसके बोल थे 'नारी को वंदन करने का मोदी ने मौका दिलाया, अटके हुए बिल को संसद में पास कराया' जो कांग्रेस आज ओबीसी की हितैषी बन रही है उसी कांग्रेस की नेहरू सरकार के मंत्रिमंडल से 1951 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इस्तीफा दिया था. उन्होने आरोप लगाया था कि नेहरू सरकार ओबीसी आयोग बनाने की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. देश में पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने के बाद हमने समाज के हर वर्ग का सामाजिक और आर्थिक आधार पर सशक्तिकरण करने का वादा किया था और नारी शक्ति वंदन बिल उसी दिशा में एक मजबूत कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details