राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खर्चीली शादियों पर रोक लगाएगा पारीक समाज - जयपुर में शोभायात्रा

जयपुर में पारीक समाज के जनक महर्षि पराशर की 74 वीं शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों और महिलाओं ने एक ही तरह के परिधान पहन कर शोभायात्रा में भाग लिया. इस मौके पर साधारण सभा में खर्चीली शादियों पर रोक लगाने पर सर्व सहमति भी बनी.

खर्चीली शादियों पर रोक लगाएगा पारीक समाज

By

Published : Aug 4, 2019, 3:24 PM IST

जयपुर. शहर के छोटी काशी में पारीक समाज के जनक महर्षि पराशर की 74 वीं शोभायात्रा निकाली गई. जिसका पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने विधिवत पूजा आरती कर शोभायात्रा का आगाज किया. जिसके बाद भव्य शोभायात्रा अपने परम्परागत मार्ग से सादगी और गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली. भव्य रथ पर मनमोहक महर्षि पराशर जी की झांकी पारीक पंचायती से रवाना होकर शहर के छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार सहित अन्य रास्तो से होते हुए गोपालजी मंदिर पहुंची. जहां पर घरो की छतों से स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

खर्चीली शादियों पर रोक लगाएगा पारीक समाज

पढ़ें- हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

वहीं समाज की महिलाएं भी एक तरह के परिधान पहन कर शोभायात्रा में शामिल हुईं. ये शोभायात्रा बिल्कुल प्रदूषण रहित रही. जिसमें किसी भी प्रकार के डीजल के वाहनों का प्रयोग नहीं किया गया. पारीक महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि इस अवसर पर समाज के साधारण सभा भी हुई. जिसमें खर्चीली शादियों पर रोक लगाने पर सर्व सहमति हुई. साथ ही शादियां रात के बजाय अब दिन में करने पर सहमति भी बनी. जिसको समाज के लोगों ने एक अच्छी पहल बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details