कोटपुतली (जयपुर).कुख्यात अपराधी, कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम करने वाला गैंगस्टर पपला गुर्जर आखिरकार गिरफ्तार हो गया है, लेकिन पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने जेल प्रशासन पर सीधा सीधा आरोप लगाया गया है कि मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है. मैं उसकी एक झलक पाने को विवश हूं और साथ-साथ यह भी बता दूं कि मुझे डर है कि मेरे बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना न हो.
पपला गुर्जर के पिता ने पुलिस व जेल प्रशासन पर लगाए आरोप गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिता और उनके वकील शनिवार को कोटपूतली पहुंचे थे और उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पपला गुर्जर आरोपी है. यह हम मानते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन या जेल प्रशासन किसी भी आरोपी से मिलने के लिए नहीं रोक सकता है. हमारे द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बावजूद हमें पपला से नहीं मिलने दिया जा रहा है.
पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर का कहना है कि एएसपी सिद्धांत शर्मा साहब से बार-बार निवेदन के बावजूद मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है. मैं उससे मिलकर के सिर्फ इतना ही बताना चाहता हूं कि बेटे अब तू पुलिस की शरण में आ चुका है. अब तुझे कोई खतरा नहीं है. तूने गुनाह किया है तो सजा तो मिलेगी, साथ ही पपला के पिता ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि वो बेगुनाह है. उसने यदि गुनाह किया है तो उसे सजा भी मिलेगी.
पढ़ें-चूरू में गैंगवार: बीजेपी नेताओं ने कहा- राजस्थान में कानून का नहीं खनन, बजरी, शराब और भू माफिया का राज है
वहीं पपला के वकील गोविंद राम रावत का कहना है कि हमारे द्वारा एएसपी सिद्धांत शर्मा जी को अवगत करवाया गया कि पपला के पिता और वकील गोविंद राम पपला से मिलना चाहते हैं, लेकिन एएसपी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हमें मिलने से मना कर दिया.