राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, भाजपा बोली- सरकार नाकाम...CM ने परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर जताया खेद - ETV bharat Rajasthan

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में (Paper leaked again in Rajasthan) अब भाजपा की ओर से सूबे की गहलोत सरकार पर निशाना साधा गया. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व प्रवक्ता रामलाल शर्मा तक ने गहलोत सरकार पर हमले किए. साथ ही इस वाकए को सरकार की नाकामी करार दिया.

RPSC Paper Leak
RPSC Paper Leak

By

Published : Dec 24, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 11:30 PM IST

राजस्थान पेपर लीक मामले में भाजपा का प्रदेश सरकार पर प्रहार

जयपुर.प्रदेश में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसे लेकर (BJP targets Gehlot government ) सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी एक बार फिर पेपर लीक का खुलासा हुआ. शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा ने सूबे की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वाकया को प्रदेश सरकार की नाकामी करार दिया. साथ ही कहा कि ये सरकार वीक है और इसके कारण हर बार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. इधर, पेपर रद्द करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्य की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए. कटारिया ने कहा कि काफी मेहनत के बाद युवा परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं. लेकिन एक बार फिर परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने भले ही पेपर रद्द कर दिया हो, लेकिन यह इस समस्या का हल नहीं है.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने भी उक्त घटना को केंद्र कर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमले किए. शर्मा ने कहा कि मेहनत और परिश्रम करने वाले विद्यार्थी आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस घटना ने सरकार की मंशा और व्यवस्था दोनों पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं, जो (Rpsc 2nd Grade News) यह भी साबित करता हैं कि ये सरकार ईमानदारी से एक परीक्षा भी करवाने में सक्षम नहीं है. भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस सरकार का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए, क्योंकि ये सरकार लगातार रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि आगे कोई सरकार इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.

राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर

इधर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पेपर लीक वाकाया को सूबे की गहलोत सरकार के लिए कलंक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की पहली पारी का पेपर निरस्त होना सरकार और प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. राठौड़ ने कहा कि गहलोत शासन में बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र पर हावी हो चुके हैं. जिसने कारण राज्य में निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न होना असंभव है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम गहलोत अक्सर राजस्थान मॉडल की बात करते हैं, जिस पर इस घटना ने मुहर लगाने का काम किया है.

इसे भी पढे़ं- RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक, परीक्षा रद्द...सरकारी बस में मिले प्रश्न पत्र

CM ने किया ट्वीट-वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. सीएम ने लिखा- ''मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा. मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें.''

सीएम ने आगे लिखा- ''आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है. जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है.''

सीएम ने लिखा- ''दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं. राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है.''

दरअसल, उदयपुर में एक बस में 40 से 45 लोग पेपर को आउट कराने के लिए घूम रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस से प्रिंटिंग पेपर व अन्य चीजें जब्त की है. गौर हो कि इससे पहले भी राजस्थान में 8 बार पेपर लीक हो चुके हैं.

मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग :आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर बाड़मेर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नीचे से ऊपर तक तार जुड़े हुए हैं. तभी इस तरह से पेपर लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को पाक साफ समझते हैं तो सीबीआई को चिट्ठी लिखकर इस पूरे मामले की जांच करवाए. तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

शिक्षा मंत्री व आरपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करें :जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर अब तक हुए पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. साथ ही शिक्षा मंत्री और आरपीएससी चैयरमेन को बर्खास्त करने की मांग की है. भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रमुख नागोर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चार साल में जितने भी पेपर आउट हुए हैं उनकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. क्योंकि इनमें सरकार के मंत्री के अलावा सचिव स्तर के आईएएस व कई आपीएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं. ऐसे मामलों की जांच में लीपा पोती हो रही है.

Last Updated : Dec 25, 2022, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details