जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर आउट मामले की आंच आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा तक पहुंच गई है. एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर में उनके निवास से हिरासत में लिया है. साथ ही बाबूलाल कटारा के चालक और उनके भांजे विजय कटारा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर स्थित उनके निवास से दस्तयाब किया गया है. जबकि चालक गोपाल सिंह को अजमेर में उसके घर से दस्तयाब किया गया है. इस मामले में बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर जिले के बगदारी रामपुर से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेपर आउट मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा से पूछताछ में बाबूलाल कटारा, उनके चालक गोपाल सिंह और भांजे विजय कटारा का नाम सामने आया था. इस पर पूछताछ के लिए तीनों को हिरासत में लिया गया है. उनसे जयपुर में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें :राजस्थान यूनिवर्सिटी में भूगोल का पेपर लीक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया इनकार
शेरसिंह से पूछताछ में सामने आया बाबूलाल कटारा का नाम : एसओजी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में पिछले दिनों शेरसिंह उर्फ अनिल को एसओजी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम सामने आया. साथ ही उनके चालक और भांजे का नाम भी शेरसिंह से हुई पूछताछ में ही सामने आया. इसी के चलते अब तीनों से एसओजी पूछताछ कर रही है. परीक्षा का पेपर कैसे शेरसिंह को बाबूलाल कटारा ने दिया. इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.