जयपुर. अलवर के थानागाजी थाना इलाके में गैंगरेप के दो मामले सामने आने के बाद यह घटनाक्रम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. यही नहीं राजनीतिक पार्टियां भी इन दोनों घटनाक्रम पर अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी हुई है.
पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने लगाए डीजीपी पर गंभीर आरोप
पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए डीजीपी कपिल गर्ग पर SC/ST विरोधी होने का आरोप लगाया है.
जहां बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूरी तरह से इसे कांग्रेस सरकार की नाकामी बताया है. वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने भी डीजीपी कपिल गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए है. पंकज चौधरी ने डीजीपी कपिल गर्ग पर एससी/एसटी विरोधी होने का आरोप लगाया है और इसके साथ ही डीजीपी कपिल गर्ग को निलंबित करने की मांग की है.
पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डीजीपी कपिल गर्ग को लेकर यह पोस्ट की है. गौरतलब है कि पंकज चौधरी को हाल ही में पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके बाद पंकज चौधरी ने राजनीति में आने का फैसला लिया. पंकज चौधरी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन चौधरी का नामांकन खारिज कर दिया गया था.