जयपुर.स्थानीय मुद्दों की नाराजगी के बीच ग्राम पंचायत चुनाव से उम्मीदवारों का मोह भंग होने लगा है. 14 ग्राम पंचायत समितियों में हो रहे 7 पदों पर सरपंच और 87 पदों पर वार्ड पंचों ने चुनाव का बहिष्कार किया (Panchayat Samiti boycott in Rajasthan) है. हालांकि, अच्छी बात ये भी है कि 36 सरपंचों के पदों में से 5 और 463 वार्ड पंचों के पदों में से 317 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए हैं.
पढ़ें:सरदारशहर उपचुनाव 2022 : अशोक कुमार पिंचा चार बार हारे, जनता की सहानुभूति की उम्मीद में बीजेपी
14 ग्राम पंचायत समितियों में हो रहे उपचुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से 14 ग्राम पंचायत समितियों में 36 सरपंच और 463 वार्ड पंच के खाली पदों के लिए 28 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया, नाम वापसी के अंतिम दिन के बाद 7 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 87 वार्डों में वार्ड पंच के लिए किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. इन ग्राम पंचायतों में चुनाव का बहिष्कार किया गया है. इसके साथ ही 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 317 वार्डों में वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए.
सरपंच और वार्ड पंच के 87 पदों पर चुनाव का बहिष्कार 24 सरपंच पदों पर 101 उम्मीदवार मैदान में: गुप्ता ने बताया कि 7 ग्राम पंचायतों में चुनाव बहिष्कार और 5 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव होने के बाद शेष 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 101 उम्मीदवारों मैदान में हैं. वहीं वार्ड पंचों के लिए 87 वार्डों में चुनाव का बहिष्कार और 317 वार्डों में निर्विरोध चुनाव होने के बाद शेष 59 वार्डों के वार्ड पंच के लिए 150 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पढ़ें:By Poll 2022 : सरदारशहर उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र किए दाखिल...
25 नवंबर को मतदान और मतगणना: आयुक्त की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर को ग्राम पंचायत सरपंच और वार्ड पंच के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद इसी दिन मतगणना भी होगी और सरपंच और वार्ड पंच का परिणाम आएगा. अगले दिन 26 नवंबर को उपसरपंच के लिए चुनाव होगा और इसी दिन परिणाम भी जारी होगा. ग्राम पंचायत समिति के चुनाव ईवीएम से होंगे.
चुनाव बहिष्कार क्यों: बड़ी संख्या में सरपंच और वार्ड पंच के लिए चुनाव के बहिष्कार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि चुनाव का बहिष्कार क्यों और किन कारणों से हुआ, यह आयोग के अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है, लेकिन यह चिंता की बात है कि 7 ग्राम पंचायत सरपंच और 87 वार्ड पंचों के लिए किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया और चुनाव का बहिष्कार किया. दरअसल स्थानीय मुद्दों को लेकर कई बार पंचायत के लोग नाराज होते हैं, जिसकी वजह से वे चुनाव का बहिष्कार करके अपनी नाराजगी दर्ज कराते हैं. स्थानीय मुद्दों में कई बार शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर नाराजगी होती है. कई बार गलत ग्राम पंचायत समिति में नाम जोड़ने को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश होता है और इसलिए भी वह चुनाव का बहिष्कार करते हैं.
पढ़ें:चुनाव आयोग की हिदायत: सरदारशहर उपचुनाव के एक्जिट पोल पर रोक, जानिए डिटेल
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में:मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि 21 नवंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम लेने की नियत अवधि तक निर्दलीय उम्मीदवार सांवरमल प्रजापत ने अपना नाम वापस लिया. अब कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
गुप्ता ने बताया कि अब चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेमसिंह, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तक 12 उम्मीदवारों से प्राप्त 14 नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद निर्दलीय राजेंद्र कुमार भांभू का नामांकन रद्द और निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह का एक नामांकन पत्र भी खारिज किया गया था. 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे.
पढ़ें:सरदारशहर उपचुनाव: सतीश पूनिया कौन पता नहीं, लेकिन टिकट मिलने पर कांग्रेस के मोर उड़ाने का दावा
2 करोड़ 8 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब नकदी व अन्य सामग्री की जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. अब तक 2 करोड़ 8 लाख मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है. अवैध शराब की धरपकड़ तेजी से की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 1.62 करोड़ रुपए मूल्य की 23 हजार लीटर अवैध शराब, 10 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और लगभग 36 लाख रुपए मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जप्त किया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इस उपचुनाव में 2 लाख 89 हजार 843 मतदाता मत डाल सकेंगे.