राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल - पंचायत चुनाव स्पेशल

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 22 जनवरी को पंच सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार का शोर भले ही थम गया हो और मंगलवार को ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का भविष्य कैद हो जाएगा. जयपुर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 पंचायतों में कहीं पति पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं, तो कहीं भाई-भाई तो कही देवरानी-जेठानी भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रही हैं.

Panchayat Election 2020 in jaipur, जयपुर पंचायत चुनाव खास
पंचायत चुनाव 2020

By

Published : Jan 21, 2020, 6:47 PM IST

जयपुर.इस बार हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जितना उत्साह प्रत्याशियों में है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह मतदाताओं में देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच का चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होने जा रहा है. पंचायत चुनाव में होने वाला प्रचार प्रसार का शोर-शराबा भी 7 दिन से ज्यादा चला. प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने का समय ज्यादा मिलने के कारण प्रत्‍याशी को मतदाता के घर-घर तक दस्तक देने आसानी से पहुंच गए और अपने समर्थन में वोट की अपील की.

बता दें कि जयपुर जिले के गोविंदगढ़ पंचायत समिति में भी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच-सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं. गोविंदगढ़ पंचायत समिति 49 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और वार्ड पंचों के चुनाव 22 जनवरी को होंगे. इनमें 439 सरपंच प्रत्याशियों 1122 वार्ड पंच प्रत्याशियों का चुनाव 233770 मतदाता करेंगे.

इस बार चुनाव पंचायत चुनाव के दौरान कुछ रोचक तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. कहीं पति के सामने पत्नी ने ताल ठोक दी है. तो कहीं भाई-भाई आमने-सामने हैं .तो वहीं देवरानी जेठानी की आमने सामने चुनावी में है. इसे रिश्तो में पड़ी दरार कहे या राजनीति में भाग्य आजमाने का खुला मंच. कुछ ऐसी तस्वीरें गोविंदगढ़ पंचायत समिति के गांवो में देखने को मिल रही हैं. गोविंदगढ़ कस्बे में दो भाई आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.

पंचायत चुनाव 2020

जानकारी के अनुसार मोहनलाल कुमावत और छीत्‍तर मल कुमावत दोनों सगे भाई हैं.और सरपंच पद पर दोनो अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जब हमने सरपंच प्रत्याशी मोहनलाल से बात की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है.वही घर के और परिवार के लोगों के सामने धर्मसंकट भी है कि आखिर वे वोट किसको करें.

गोविन्‍दगढ पंचायत समति के गांवो की तस्वीरें तो इससे भी रोचक सामने आई हैं. यहां किशन मानपुरा ग्राम पंचायत में पति-पत्नी भी चुनाव लड़ रहे हैं और इसकी चर्चा भी ग्राम पंचायत में जोरों पर हैं. यहां सरपंच पद के लिए भगवती देवी चुनाव मैदान में है, तो वहीं उनके पति हरदेव सिंह देवेंदा भी पत्नी के सामने चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि, जब हरदेव देवेंद्र से हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पत्नी भी उनके लिए ही वोट और समर्थन मांग रही है.

हरदेव देवन्‍दा बताते है की उनकी पत्‍नी अपना नॉमिनेशन फॉर्म समय पर रिटर्निंग अफसर के पास नहीं पहुंच पाई तो नामांकन वापस नही ले पाई. यहां तो पति पत्‍नी ने स्थिति साफ कर दी. ऐसी ही एक रोचक तस्वीर सामोद ग्राम पंचायत की ऐसी मिली जहां देवरानी-जेठानी भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है. घर में देवरानी-जेठानी की तीखी नोकझोंक तो आप सबने देखी होगी. लेकिन, यह नोकझोंक जब चुनाव मैदान में आती होगी तो मुकाबला रोचक हो जाता है.

पढ़ें- उपद्रवियों की खैर नहीं! दूसरे चरण के चुनाव में पुलिस का 30 जाब्ता रहेगा तैनात

सामोद में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां देवरानी जेठानी आमने सामने चुनाव मैदान में हैं. यहां सरपंच पद की उम्मीदवार जेठानी रेखा देवी, वर्तमान सरपंच दिनेश चतुर्वेदी की पत्नी है. तो, वहीं देवरानी संतोष देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य की पत्नी है. ऐसे में यह चुनाव बड़ा ही रोचक नजर आ रहा है. हालांकि, चुनाव परिणाम आने के बाद ही देखा जाएगा कि गांव की सरकार का ताज किसके सर पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details