जयपुर.इस बार हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जितना उत्साह प्रत्याशियों में है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह मतदाताओं में देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच का चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होने जा रहा है. पंचायत चुनाव में होने वाला प्रचार प्रसार का शोर-शराबा भी 7 दिन से ज्यादा चला. प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने का समय ज्यादा मिलने के कारण प्रत्याशी को मतदाता के घर-घर तक दस्तक देने आसानी से पहुंच गए और अपने समर्थन में वोट की अपील की.
बता दें कि जयपुर जिले के गोविंदगढ़ पंचायत समिति में भी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच-सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं. गोविंदगढ़ पंचायत समिति 49 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और वार्ड पंचों के चुनाव 22 जनवरी को होंगे. इनमें 439 सरपंच प्रत्याशियों 1122 वार्ड पंच प्रत्याशियों का चुनाव 233770 मतदाता करेंगे.
इस बार चुनाव पंचायत चुनाव के दौरान कुछ रोचक तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. कहीं पति के सामने पत्नी ने ताल ठोक दी है. तो कहीं भाई-भाई आमने-सामने हैं .तो वहीं देवरानी जेठानी की आमने सामने चुनावी में है. इसे रिश्तो में पड़ी दरार कहे या राजनीति में भाग्य आजमाने का खुला मंच. कुछ ऐसी तस्वीरें गोविंदगढ़ पंचायत समिति के गांवो में देखने को मिल रही हैं. गोविंदगढ़ कस्बे में दो भाई आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मोहनलाल कुमावत और छीत्तर मल कुमावत दोनों सगे भाई हैं.और सरपंच पद पर दोनो अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जब हमने सरपंच प्रत्याशी मोहनलाल से बात की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है.वही घर के और परिवार के लोगों के सामने धर्मसंकट भी है कि आखिर वे वोट किसको करें.