राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 देशों के 40 पर्यटकों के साथ शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' पहुंची जयपुर, राजस्थानी ठाट-बाट के साथ हुआ स्वागत - पैलेस ऑन व्हील्स

राजस्थान पर्यटन की शान कही जाने वाली 'पैलेस ऑन व्हील्स' गुरुवार को जयपुर पहुंची. इसमें कुल 8 देशों के 40 पर्यटक मौजूद हैं. इस दौरान जब ट्रेन जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पर्यटकों का राजस्थानी ठाट-बाट के साथ स्वागत भी किया गया. इस दौरान पर्यटकों ने राजस्थानी कलाकारों के साथ जमकर मस्ती भी की.

jaipur news, jaipur special train, jaipur railway platform news, जयपुर न्यूज, जयपुर रेलवे खबर, जयपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Oct 17, 2019, 2:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान पर्यटन की शान मानी जाने वाली शाही गाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील्स' गुरुवार जयपुर पहुंची. इस दौरान पर्यटकों का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी संस्कृति के द्वारा पर्यटकों का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर स्वागत भी किया गया. इसमें 8 देशों के लगभग 40 पर्यटक मौजूद रहे.

पैलेस ऑन व्हील्स' पहुंची जयपुर स्टेशन

इस दौरान विदेशी पर्यटकों के ने प्रदेश की संस्कृति का आनंद भी लिया और राजस्थान के लोक कलाकारों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर उनके साथ मस्ती की. आपको बता दें कि इस शाही ट्रेन के अंतर्गत जिम स्पा सहित कई लग्जरी चीजें भी शामिल हैं.

पढे़ं- जयपुर में लोकरंग समारोह का 5वां दिन, दिव्यांग कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से बांधा समां

इस बार इस ट्रेन के अंतर्गत कुल 8 देशों के 40 पर्यटक मौजूद है. जिसमें ब्रिटेन के 11 और भारत के 6 और ऑस्ट्रेलिया के 6 मौजूद रहे. वहीं पुर्तगाल के 3, तो नीदरलैंड, स्पेन ,अमेरिका के दो-दो पर्यटक मौजूद रहे. इन अनूठी विशेषताओं के साथ ही शाही ट्रेन शहरों गांवों के महलों स्मारकों और पाक कलाओं का प्रदर्शन करने वाली यात्रा प्रदान करती है. यह ट्रेन राजस्थान के पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस ट्रेन को राजस्थान की शान भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details