जयपुर. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के दर्शन कराने वाली शाही रेल पैलेस ऑन व्हील का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आनंदित करता है. क्रिसमस टूर पर पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels on Christmas tour) 3 देशों के 76 पर्यटकों के साथ गुरुवार सुबह जयपुर पहुंची. गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी ठाठ बाठ से सैलानियों का स्वागत किया गया. शाही ट्रेन में अमेरिका के 65 पर्यटक, भारत के 9 और फ्रांस के 2 पर्यटक हैं. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत के बाद शाही मेहमान पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर निकले.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है, जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है. पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को 2 वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः प्रारम्भ किया गया है. पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पैलेस ऑन व्हील्स का पुनः संचालन हमारे लिए गर्व की बात है. पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरियों पर दौड़ेगी, जिससे आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा. शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है. यह शाही रेलगाड़ी पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प आदि की दुनिया भर में खास पहचान करवाती है.