राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के निधन पर चिकित्सा मंत्री ने जताया शोक

राजस्थान के प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्मश्री अर्जुन प्रजापति ( Padma Shri Arjun Prajapati Passes Away ) का आज कोरोना के चलते निधन हो गया. प्रजापति के निधन पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ( Health Minister Raghu Sharma ) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अर्जुन प्रजापति ने मूर्ति कला के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई थी.

Padma Shri Arjun Prajapati Passes Away, jaipur news
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के निधन शोक जताया.

By

Published : Nov 12, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान के प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्मश्री अर्जुन प्रजापति ( Padma Shri Arjun Prajapati Passes Away ) का आज कोरोना के चलते निधन हो गया. प्रजापति के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ( Health Minister Raghu Sharma ) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अर्जुन प्रजापति ने मूर्ति कला के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई थी.

पद्मश्री अर्जुन प्रजापति ने मूर्ति कला के क्षेत्र में देश-विदेश में राजस्थान को गौरवान्वित किया.

उनकी कला ने देश-विदेश में राजस्थान को गौरवान्वित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 65 वर्ष की उम्र में अर्जुन प्रजापति का कोरोना के चलते निधन हो गया. वह बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे. उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें:अपनी कला से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

सवा महीने तक उनका उपचार चला, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई. लेकिन, अन्य बीमारियों ने उन्हें घेर लिया था. चिकित्सकों ने बताया कि अर्जुन प्रजापति का लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका पोस्ट कोविड का इलाज चल रहा था. उनके शरीर में इलाज के दौरान इन्फेक्शन फैल गया और इसी इंफेक्शन के चलते उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details