राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 'पधारो म्हारे देश' कला प्रदर्शनी का आगाज, जानी मानी हस्तियों की चित्रकारी का प्रदर्शन - राजस्थान फेस्टिवल 2019

राजस्थान फेस्टिवल-2019 में 'पधारो म्हारे देश' कला प्रदर्शनी का उद्घाटन पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने किया. इस अवसर पर बुधवार को जवाहर कला केंद्र में पर्यटन विभाग राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कला प्रदर्शनी आयोजित की गई.

Inauguration of exhibition

By

Published : Mar 28, 2019, 4:39 AM IST


जयपुर.राजस्थान फेस्टिवल- 2019 में 'पधारो म्हारे देश' कला प्रदर्शनी का उद्घाटन पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने किया. इस अवसर पर बुधवार को जवाहर कला केंद्र में पर्यटन विभाग राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कला प्रदर्शनी आयोजित की गई.

देखें वीडियो.

इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कलाकारों को समर्पित है. इसमें कई कलाविदों के चित्रकारी प्रदर्शित की गई है. प्रदर्शनी में राजस्थान उत्सव धर्मिता के रंग बिरंगी चित्र शैली, धोरे, किले, महल, त्योहारों के चित्र प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. यह प्रदर्शनी देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने वाली है. यह विशेष कला प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में पर्यटन विभाग और राज्य ललित कला अकादमी ने संयुक्त रुप से लगाई है.

इस मौके पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि यह प्रदर्शनी राजस्थान की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक प्रयास है. प्रदर्शनी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्यख्याय के ख्यातनाम अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय पदमश्री कलाविद दो या दो से अधिक राज्य पुरस्कार प्राप्त 82 कलाकारों के करीब 150 चित्रों और मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी 2 अप्रैल तक चलेगी जो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details