कोटपूतली (जयपुर). जिल के कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर बानसूर कट के सामने एक ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे की वजह ट्रोले के फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज स्पीड में होना मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था और दिल्ली की तरफ जा रहा था. ट्रोला बहुत ही तेज स्पीड में था. मेन हाईवे जब वह फ्लाईओवर से उतर रहा था तो एकाएक ही सर्विस लेन पर कूद पड़ा. सर्विस लेन पर इस ट्रोले ने बेरहमी से बाइक सवारों को टक्कर मार दी, इसकी टक्कर से बाइक सवार लड़के उछल कर कई फीट दूर जा गिरे.
ट्रोले की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो हादसे बाद कई मीटर दूर तक भी रुक नहीं पाया. हालांकि उसके ब्रेक फेल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है. वहीं ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है.