राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Mass Murder : विधानसभा में दिव्या मदेरणा ने उठाया ओसियां सामूहिक हत्याकांड का मामला, स्पीकर ने नहीं दी अनुमति

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने 6 महीने की बच्ची समेत चार लोगों का सामूहिक हत्याकांड का मामला आज विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत में ही उठाया. परंतु विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्नकाल होने के चलते उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी.

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा

By

Published : Jul 19, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 4:02 PM IST

जयपुर.जोधपुर के ओसिया विधानसभा के चराई गांव में 6 माह की बच्ची समेत 4 लोगों के सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड से पूरे जोधपुर में हड़कंप मचा हुआ है. ये मामला ओसियां विधानसभा से जुड़ा हुआ है इसलिए सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए. ऐसे में ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा का प्रश्नकाल शुरू होते ही पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए यह मामला उठाना चाहा. हालांकि स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्नकाल होने के चलते इस बात की इजाजत नहीं दी लेकिन दिव्या मदेरणा ने जब अपनी बात कहना जारी रखा तो स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए और उन्होंने दिव्या मदेरणा को सदन से बाहर निकालने की चेतावनी दे दी.

दरअसल हुआ यह कि विधानसभा में प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अपनी सीट पर खड़ी हो गई. उन्होंने कहा कि उनका पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन यह है कि आज सुबह 4 लोगों की बर्बर हत्या हुई है. लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें प्रश्नकाल होने के चलते यह बात उठाने से रोक दिया. उसके बाद भी दिव्या मदेरणा ने अपनी बात कहना जारी रखा तो स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बाहर निकालने की चेतावनी दे डाली. उसके बाद भी दिव्या मदेरणा ने अपनी बात कहनी जारी रखी. मदेरणा के व्यवहार से आहत होकर स्पीकर सीपी जोशी ने सरकारी मुख्य सचेतक को यह चेतावनी दी कि अगर आपने अपने सदस्य को नहीं रोका तो मैं उन्हें विधानसभा से बाहर करवा दूंगा. इसके बाद दिव्या मदेरणा अपने सीट पर वापस बैठ गई लेकिन साफ है कि प्रश्नकाल के बाद दिव्या मदेरणा को अपनी बात विधानसभा में रखने का मौका दिया जा सकता ताकि वह इस हत्याकांड की जांच और खुलासे को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अब तक क्या कुछ किया गया है इसकी जानकारी दी जाए.

बता दें कि जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड में हत्यारों ने 6 महीने की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा. इसके साथ ही परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, उनकी की बहू और पोती को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे यही नहीं रुके उन्होंने चारों शवों को जलाने की नीयत से कच्चे मकान में डालकर आग लगा दी.

पढ़ें Jodhpur Mass Murder : जोधपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या, शव जलाने का प्रयास

सरकार शाम 5:00 बजे देगी जवाबःजोधपुर में 6 महीने की बच्ची समेत चार लोगों का सामूहिक हत्याकांड मामला विधानसभा में छाया रहा. प्रश्नकाल शुरू होते ही दिव्या मदेरणा और फिर आरएलपी की ओर से पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए यह मामला उठाया गया. आरएलपी के सदन के नेता पुखराज गर्ग ने अपराधियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की, तो स्पीकर सीपी जोशी ने सरकार से शाम 5:00 बजे इस मामले में स्टेटमेंट देकर फेक्चुअल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details