जयपुर.जोधपुर के ओसिया विधानसभा के चराई गांव में 6 माह की बच्ची समेत 4 लोगों के सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड से पूरे जोधपुर में हड़कंप मचा हुआ है. ये मामला ओसियां विधानसभा से जुड़ा हुआ है इसलिए सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए. ऐसे में ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा का प्रश्नकाल शुरू होते ही पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए यह मामला उठाना चाहा. हालांकि स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्नकाल होने के चलते इस बात की इजाजत नहीं दी लेकिन दिव्या मदेरणा ने जब अपनी बात कहना जारी रखा तो स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए और उन्होंने दिव्या मदेरणा को सदन से बाहर निकालने की चेतावनी दे दी.
दरअसल हुआ यह कि विधानसभा में प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अपनी सीट पर खड़ी हो गई. उन्होंने कहा कि उनका पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन यह है कि आज सुबह 4 लोगों की बर्बर हत्या हुई है. लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें प्रश्नकाल होने के चलते यह बात उठाने से रोक दिया. उसके बाद भी दिव्या मदेरणा ने अपनी बात कहना जारी रखा तो स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें बाहर निकालने की चेतावनी दे डाली. उसके बाद भी दिव्या मदेरणा ने अपनी बात कहनी जारी रखी. मदेरणा के व्यवहार से आहत होकर स्पीकर सीपी जोशी ने सरकारी मुख्य सचेतक को यह चेतावनी दी कि अगर आपने अपने सदस्य को नहीं रोका तो मैं उन्हें विधानसभा से बाहर करवा दूंगा. इसके बाद दिव्या मदेरणा अपने सीट पर वापस बैठ गई लेकिन साफ है कि प्रश्नकाल के बाद दिव्या मदेरणा को अपनी बात विधानसभा में रखने का मौका दिया जा सकता ताकि वह इस हत्याकांड की जांच और खुलासे को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अब तक क्या कुछ किया गया है इसकी जानकारी दी जाए.