राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JLF 2023: मुगल टेंट के सवाल पर बोले संजॉय राय, बनावट व आर्किटेक्चर की वजह से रखा नाम, आयोजन का राजनीति से लेना देना नहीं

जेएलएफ में बने मुगल टेंट सभागार के नाम पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. इस पर जेएलएफ के प्रोड्यूसर संजॉय रॉय ने कहा है कि मुगल टेंट किसी एंपायर को रिप्रजेंट नहीं कर (Sanjoy Roy on Mughal tent in JLF) रहा, बल्कि इसकी बनावट की वजह से इसका यह नाम रखा गया है. इस आयोजन का राजनेता और राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 7:21 PM IST

मुगल टेंट के सवाल पर बोले संजॉय राय

जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में साहित्य, कला, कल्चर के साथ कॉन्ट्रोवर्सी भी हमेशा से जुड़ी रही है. इस बार पठान फिल्म के विरोध पर चर्चा के साथ इसकी शुरुआत हुई. वहीं अब 16 साल पहले से जेएलएफ के सभागारों को लेकर जो नाम जुड़े उन पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा नेताओं की ओर से कार्यक्रम में बनाए गए अलग-अलग टेंटों को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.

फेस्टिवल में मुगल टेंट को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से लेकर अन्य भाजपा नेताओं ने आयोजकों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा पर आयोजित इस लिटरेचर फेस्टिवल में लगाए गए टेंट का नाम महाराणा प्रताप, मीराबाई या पन्नाधाय जैसी वीरांगनाओं और वीरों के नाम पर होना चाहिए था, न कि मुगलों के नाम पर. कटारिया की इस बात पर कार्यक्रम के आयोजक संजॉय रॉय ने भी अपनी रखी और कहा कि मुगल टेंट किसी रूलर को रिप्रजेंट नहीं कर रहा, बल्कि इसकी बनावट और आर्किटेक्चर की वजह से इसका नाम मुगल टेंट रखा गया है. ये एक कल्चर और स्तर को प्रदर्शित करता है.

पढ़ें.JLF day 2: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज दिखेंगे सचिन पायलट और गुलजार

संजॉय ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के बाद सबसे पहले लंदन में जेएलएफ की शुरुआत की गई थी, जिसे इस साल 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. साहित्य के साथ-साथ कला संस्कृति और फूड को भी वहां तक ले जाया गया है. इसके अलावा जेएलएफ अमेरिका 7 साल पूरे कर चुका है. जेएलएफ आस्ट्रेलिया को 4 जबकि जेएलएफ दोहा को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इसके साथ अब स्पेन में भी जेएलएफ की शुरुआत होने जा रही है.

पढ़ें.JLF 2023: जयपुर में साहित्य समागम का आगाज, 'रीडिस्कवरिंग मेवाड़' से लेकर 'जयपुरनामा' समेत इन पुस्तकों का विमोचन

संजॉय ने बताया कि उनका फोकस ट्रांसलेशन, साहित्य ही नहीं भाषाओं और काम करने के तरीके को भी समझने की कोशिश है. जब तक किसी भी देश के वे ऑफ वर्किंग को नहीं समझते हैं तब तक बिजनेस नहीं किया जा सकता और फिर इनोवेशन करना भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि जितनी उम्मीद थी कार्यक्रम में उससे कई गुना ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में करीब 400 जाने-माने इंटरनेशनल स्पीकर शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं में खासा उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details