राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Good News for Farmers: अब फसलों की कटाई तक प्रभावी रहेंगे गिरदावरी के आदेश - Girdawari effectives till harvesting of crops

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत देने का आदेश दिया है. साथ ही बताया गया कि ये आदेश तब तक प्रभावी रहेंगे, जब तक किसानों की फसल की कट नहीं (Girdawari effectives till harvesting of crops) जाती.

harvesting of crops in Rajasthan
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

By

Published : Mar 31, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है, जिनकी फसल तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खराब हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब तक किसानों की फसल की कटाई नहीं हो जाती, तब तक गिरदावरी के आदेश प्रभावी रहेंगे. जिस भी जिले या क्षेत्र में बारिश होगी, वहां पर फसल खराबे की गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

सीएम गहलोत ने जारी किए निर्देश -मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से विभिन्न जिलों में रबी की फसलों को लगातार हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि फसल खराबे का आकलन कर प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की गिरदावरी अविलंब करवाकर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित किसानों को तत्काल मदद मुहैया कराई जा सके.

इसे भी पढ़ें - Crops Damaged in Rajasthan : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री ने दिए गिरदावरी के आदेश

फसल कटाई तक प्रभावी रहेगा आदेश - बता दें कि वर्ष 2023 में हुई रबी की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश राजस्व विभाग की ओर से 8 मार्च, 2023 को जारी किए गए थे, जो कि फसलों की कटाई तक प्रभावी रहेंगे. सरकार के इस आदेश के बाद किसी भी जिले या क्षेत्र में बेमौसम होने वाली बारिश के बाद तत्काल प्रभाव से किसानों की फसल के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया होगी. अधिकारी सरकार के किसी भी आदेश की प्रतीक्षा नहीं करेंगे, क्योंकि गिरदावरी का यह आदेश किसानों की फसल कटाई तक प्रभावी रहेगा.

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details