जयपुर. प्रदेश के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है, जिनकी फसल तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खराब हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब तक किसानों की फसल की कटाई नहीं हो जाती, तब तक गिरदावरी के आदेश प्रभावी रहेंगे. जिस भी जिले या क्षेत्र में बारिश होगी, वहां पर फसल खराबे की गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
सीएम गहलोत ने जारी किए निर्देश -मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से विभिन्न जिलों में रबी की फसलों को लगातार हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि फसल खराबे का आकलन कर प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की गिरदावरी अविलंब करवाकर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित किसानों को तत्काल मदद मुहैया कराई जा सके.