राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक दल की बैठक में बोले गुलाबचंद कटारिया, कोई गलती हुई हो तो यहीं भूला देना - rajasthan hindi news

जयपुर में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भावुक हो गए. बता दें कि उनको राष्ट्रपति ने असम का राज्यपाल मनोनीत किया है.

BJP Legislature Party meeting in jaipur
विधायक दल की बैठक में भावुक हुए कटारिया

By

Published : Feb 14, 2023, 1:52 PM IST

जयपुर. बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर में हुई. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद हुई. इस दौरान कटारिया ने भावुक हो गए. उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि अगर आज तक मुझसे कोई गलती हुई हो तो उन गलतियों को यहीं भुला देना. इस पर विधायकों ने कहा कि आप से हमेशा सीखने को मिला. आप की कमी हमेशा खलेगी. हालांकि, बैठक में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा इस पर निर्णय नहीं हुआ. इसका फैसला पार्टी हाईकमान के ऊपर छोड़ा गया है.

पढ़ें:विधायक हरीश चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, OBC आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने की रखी मांग

बजट रिप्लाई को लेकर बनी रणनीति: विधायक दल की बैठक में सदन में बजट पर चर्चा के लिए 1 सप्ताह की रणनीति बनाई है. बैठक में ये भी तय हुआ कि बजट के रिप्लाई के वक्त विपक्ष को पूरी तरीके से आक्रामक रहना है. सत्ता पक्ष को उनकी कमियों को लेकर घेरना है. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया हैं. इसलिए मंगलवार को विधायक दल की बैठक उनकी अध्यक्षता में हुई. बीजेपी विधायक दल की बैठक करीब एक घंटा तक चली.

पढ़ें:Rajasthan Vidhansabha: गहलोत सरकार के बजट पर वाद-विवाद, इन विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

विधायक दल की बैठक कम विदाई समारोह ज्यादा: बीजेपी विधायक दल की ये बैठक गुलाब चंद कटारिया के विदाई समारोह की तरह हुई. सभी विधायकों ने कटारिया के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया कई विधायकों ने मेमोरी के लिए कटारिया के साथ सिंगल फोटो भी खिंचवाया. बैठक में सभी ने कटारिया के साथ अपने अनुभव को साझा किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जोगेश्वर गर्ग समेत तमाम विपक्ष के विधायक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details