जयपुर. समान नागरिक संहिता को लेकर देशभर में लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इस बीच सोमवार को जयपुर में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सामाजिक संगठनों ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम यूसीसी का हम लोग विरोध करते हैं और करते रहेंगे. प्रेस वार्ता में सामाजिक संगठनों ने बताया कि केंद्र सरकार इस तरह के बिल लाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है. जब भी चुनाव आते हैं, तब इस तरह के मुद्दों को लाया जाता है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हाफिज मंजूर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म के अनुसार जीवनयापन करने का फंडामेंटल राइट है. ऐसे में सरकार किसी को बाध्य नहीं कर सकती है. पहले भी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार में कई बिलों पर पुनर्विचार किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग मजहब के लोग एक गुलदस्ते में फूलों की तरह हैं और सब के अस्तित्व से ही इस गुलदस्ते की खूबसूरती बरकरार रह सकती है. मौजूदा दौर में यूसीसी के नाम से जो शिगूफा छोड़ा जा रहा है, वह मुल्क की अन्य गंभीर समस्याओं से ज्यादा अहम नहीं है.