जयपुर. रेलवे में लगातार यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. वहीं गर्मी की छुट्टियों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी चल रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है.वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 00116 मडगांव बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 16 जून को मडगांव से 6 बजे रवाना होकर 18 जून को 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
मडगांव-जयपुर और मडगांव-बीकानेर के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन - rajasthan
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से मडगांव- जयपुर और मडगांव- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
इस रेलसेवा में 13 द्वितीय शयनयान आरक्षित, 2 द्वितीय शयनयान अनारक्षित, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे. गाड़ी संख्या 00114 मडगांव-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 17 जून को 00:15 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 13 द्वितीय शयनयान आरक्षित, 2 द्वितीय शयनयान अनारक्षित, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे.
रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई प्रयास कर रहा है. वहीं गर्मी की छुट्टियों में यात्री भार को देखते हुए समय-समय पर स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन के साथ कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.