राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों को सौगात, अजमेर-पुणे स्पेशल एक तरफा रेल सेवा का किया संचालन

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए. अजमेर-पुणे स्पेशल रेल सेवा का संचालन 2 दिसंबर को किया जा रहा है. ऐसे में इस ट्रेन के संचालन से त्योहारी सीजन में अब घर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा भी मिल सकेगी.

railway jaipur news, जयपुर रेलवे न्यूज
रेलवे ने रेल यात्रियों को दी सौगात...

By

Published : Nov 30, 2019, 3:01 PM IST

जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. जिसके साथ ही ट्रेनों का स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव किया जाता है. तो वही अस्थाई रूप से उनका संचालन भी किया जाता है. ऐसे में रेलवे ने एक बार फिर अजमेर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी किया है.

रेलवे ने रेल यात्रियों को दी सौगात...

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या जीरो 09629 अजमेर पुणे एकतरफा रेल सेवा का संचालन 2 दिसंबर को अजमेर से किया जाएगा. यह ट्रेन अजमेर से सुबह 7:35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:20 पर पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचालन से अजमेर, किशनगढ़ फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, कोटा, रामगंज मंडी, रतलाम, बड़ौदा, सूरत सहित कई स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा भी मिल सकेगी.

पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत

बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों के लगातार बढ़ते भार के कारण यह फैसला लिया गया है. इस समय शादियों का सीजन भी चल रहा है और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से अजमेर-पुणे स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी किया गया है. इस ट्रेन में 12 द्वितीय शयनयान और 4 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details