जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. जिसके साथ ही ट्रेनों का स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव किया जाता है. तो वही अस्थाई रूप से उनका संचालन भी किया जाता है. ऐसे में रेलवे ने एक बार फिर अजमेर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी किया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या जीरो 09629 अजमेर पुणे एकतरफा रेल सेवा का संचालन 2 दिसंबर को अजमेर से किया जाएगा. यह ट्रेन अजमेर से सुबह 7:35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:20 पर पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचालन से अजमेर, किशनगढ़ फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, कोटा, रामगंज मंडी, रतलाम, बड़ौदा, सूरत सहित कई स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा भी मिल सकेगी.