राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Operation Kaveri : सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानियों का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, चेहरे पर दिखी सुरक्षित लौटने की खुशी - Rajasthan Hindi News

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन कावेरी के तहत शुक्रवार रात को 6 राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यात्रियों ने सुरक्षित घर लौटने की खुशी जाहिर की.

सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानी
सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानी

By

Published : Apr 29, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:23 AM IST

सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानी

जयपुर.सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानियों का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. सूडान से रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मुंबई होते हुए 6 नाॅन रेजिडेंट राजस्थानी शुक्रवार रात को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर जिला प्रशासन और राजस्थान फाउंडेशन की ओर से सभी राजस्थानियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. यात्रियों ने सुरक्षित घर पहुंचने की खुशी जाहिर की.

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा प्रभावित सूडान में राजस्थानियों की सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उन्होंने दावा किया कि सीएम के प्रयासों के कारण ही हम विदेश मंत्रालय को प्रवासी राजस्थानियों के बारे में प्रामाणिक जानकारी देने वाले सर्वप्रथम राज्य बने हैं. शुक्रवार रात 10 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दशरथ सिंह, ओंकार सिंह, सिंह दशरथ, उत्तम सिंह राठौड़, हबीब खान और शबनम खान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर 12.20 बजे विस्तारा की फ्लाइट से राजस्थान के ओंकार लाल गोपावत उदयपुर पहंचे थे.

पढ़ें. Operation Kaveri : सूडान से सुरक्षित लौटे 27 राजस्थानी, सुनाई अपनी आपबीती

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सूडान से लौटे सभी राजस्थानियों को उनके गंतव्य स्थान तक निःशुल्क पहुंचाएगी. सूडान से राजस्थानियों को सुरक्षित निकालने में हमारा प्रवासी परिवार भी काफी मददगार रहा है. जयपुर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि सूडान में चारों तरफ धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थी. न घर में लाइट थी न ही मोबाइल के नेटवर्क. अभी भी हजारों की संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं. यात्रियों ने कहा कि घर पहुंचने पर बहुत खुशी हो रही है.

बता दें कि बुधवार को भी नाॅन रेजिडेंट राजस्थानी दिल्ली पहुंचे थे. उन्हें उनकी मातृभूमि पहुंचाने की व्यवस्था राजस्थान फाउंडेशन की ओर से की गई थी. गृहयुद्ध के कारण सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्रीय सरकार की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत राजस्थानियों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने सुरक्षित लौटने की खुशी जाहिर की. यात्रियों ने अपनी आपबीती भी सुनाई. इससे पहले सूडान में फंसे 360 भारतीयों को 26 अप्रैल को दिल्ली लाया गया था, जिनमें 27 लोग राजस्थान के थे.

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details