राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन क्लीन स्वीप : जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने का अभियान, 200 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार - ऑपरेशन क्लीन स्वीप जयपुर

राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अबतक 200 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस साल 2020 में ऑपरेशन क्लीन स्वीप को और भी प्रभावी तरीके से अंजाम दे रही है.

operation clean sweep in jaipur,jaipur news,जयपुर की खबर,सीआईयू टीम जयपुर
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई

By

Published : Jan 17, 2020, 11:36 AM IST


जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मुहिम चलाई जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अबतक 200 से भी ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में 200 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई

पढ़ें:जयपुरः निजी स्कूल संचालक ने किया छात्रा के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 10 महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें, कि पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम लगातार ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

वहीं ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत साउथ जिले के कोटखावदा थाना इलाके में आटो- कार से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने वहीं धर दबोचा.बता दें, कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हनुमान सहाय को गिरफ्तार कर 60 किलो गांजा बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details