राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दूदू परिवहन कार्यालय का किया उद्घाटन

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर दूदू रहे. इस दौरान उन्होंने परिवहन कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर उनके साथ परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहे.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दूदू परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया

By

Published : Jul 5, 2019, 10:18 PM IST

जयपुर.परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को दूदू जिला परिवहन कार्यालय भवन का शुभारम्भ किया. इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक बाबूलाल नागर ने की.

जिला परिवहन कार्यालय दूदू का निर्माण भोजपुर रोड पर 19 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है. भवन निर्माण पर करीब 73 लाख रुपए की लागत आई है. दूदू परिवहन कार्यालय पर दूदू, फुलेरा, झोटवाड़ा (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र के अलावा अजमेर और जयपुर ग्रामीण (आंशिक) लोकसभा क्षेत्र के लोगों को वाहन और परिवहन कार्यों से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिलेगा. कार्यालय शुभारम्भ से इन क्षेत्रों के लोगों को लर्निंग लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, डुप्लीकेट व वाहनों के पंजीयन, स्थानान्तरण, फिटनेस व परमिट आदि सेवाओं का सुव्यवस्थित एवं सुगमता से लाभ मिलेगा.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दूदू परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया

दूदू परिवहन कार्यालय में लाइसेंस हॉल, सुव्यवस्थित प्रतीक्षा कक्ष, सरलीकृत डिजिटल माध्यम से विभिन्न सेवाओं के सम्पादन की व्यवस्था की गई है. कार्यालय पर कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए शौचालय और पानी की भी उचित है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री खाचरियावास ने पौधारोपण कर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को भी संकल्प दिलाया की हर व्यक्ति एक पौधा लगाया और जब पेड बड़ा नहीं हो जाता तब तक उसकी देखरेख भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details