राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती - राजस्थान न्यूज

जयपुर के रेनवाल कस्बे में स्थित डाकघर में पोस्टमैन की कमी के कारण काफी समस्या हो रही है. इस डाकघर में पोस्टमैन के 3 पद हैं, लेकिन उसमें केवल 1 ही पद पर भरा है. दो पद रिक्त हैं. ऐसे में डाक बांटने में अधिक समय लगता है. साथ ही परेशानी भी होती है.

रेनवाल कस्बे में के डाकघर, Renwal Post Office of jaipur, jaipur news
पोस्टमैन की कमी

By

Published : Jul 13, 2020, 3:29 AM IST

रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल कस्बे में के डाकघर में पोस्टमैन के पद नहीं बढ़ने से डाक वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है. आजादी से पहले का बना डाकघर में आज भी केवल तीन पद पोस्टमैन के है, जिनमे से भी दो पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं.

बता दें कि, पोस्टमैन को शहर के 25 वार्ड सहित मुंडली-रणजीतपुरा, नांदरी, बासडीखुर्द और मलिकपुरा पंचायत के कई ढा़णियों तक डाक पहुंचानी पड़ती है. ऐसे में एक पोस्टमैन लंबे क्षेत्र में समय पर डाक पहुंचाना संभव नहीं हो पाता. समय पर डाक नहीं मिलने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है. वर्षो की समस्या के बावजूद डाक विभाग रिक्त पोस्टमैन के पद भरने और नए लगाने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. डाक विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डाक बस में लाने ले जाने वाले दो कर्मचारियों को डाक बांटने में लगा रखा है. जो क्षेत्र से अनभिज्ञ होने के साथ ही बुर्जग भी है.

ये पढ़ें:धौलपुर दौरे पर पहुंचे DIG संजीव नार्जरी, व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश

बता दें कि, रेनवाल डाकघर में प्रतिदिन सैंकडों पत्र-पत्रिकाएं आती है, जिन्हें समय पर डिलेवरी करना होता है. हालात यह है कि, पोस्टमैन को अपने खर्चे से कई बार ढ़ाणियों में आदमी भेजकर डाक भिजवानी पड़ती है. प्रतिदिन 100 से अधिक रजिस्ट्री, स्पीड़ पोस्ट आती है, जिन्हें देना प्राथमिकता में रहता है. इसके साथ एलआईसी के पत्र, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, सूचना अधिकार के तहत पत्र, विभिन्न समाजों, संस्थानों की पत्र- पत्रिकाएं प्रतिदिन डाक द्वारा डाकघर में आती है. लेकिन पोस्टमैन के अभाव में घर तक डाक पहुंचने मे देरी होती है.

ये पढ़ें:जयपुर: CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरू किया पौधारोपण अभियान, प्रदेश भर में लगाए जाएंगे लाखों पौधे

वहीं इस संबंध जयपुर देहात मंडल के अधीक्षक मनोहर पीपलीवाल ने रिक्त पोस्टमैन पर नियुक्ति देने पर लाचारी जताते हुए बताया कि, डाक विभाग ने काफी पद रिक्त हैं. नई भर्तियां होने पर ही पोसटमैन लगाए जाएंगे. रेनवाल के डाकघर में रिक्त पोस्टमैन लगाने की जल्द व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details