जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम ने लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है जिनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
गैंग के सदस्यों ने बताया कि वो एक मोबाइल एप 'मैजिक जैक' के इस्तेमाल से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस एप के जरिए यूएस में बैठे लोगों को कॉल किया जाता और फिर उन्हें लोन का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जाता. मैजिक जैक एक तरह का हार्डवेयर है जिसे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के बाद मोबाइल में इसका एप डाउनलोड़ किया जा सकता है.
इस एप के जरिए देश-दुनिया में कहीं भी कॉल किया जा सकता है जिसके नंबर भारत में जारी किसी मोबाइल नंबर सिरीज से मेल नहीं खाते. गैंग के तमाम सदस्य अपने मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर यूएस में कॉल करते थे. इस तकनीक से जब अमरिका में बैठे लोगों के पास कॉल जाता तो उनके मोबाइल पर यूएस का ही नंबर डिस्प्ले होता जिसके चलते लोगों को कॉल करने वालों पर किसी भी तरह का शक भी नहीं होता.