राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बैठ अमेरिकियों से ठगी करती थी ये गैंग, ऐसे बनाते थे शिकार - Crime News

इस तकनीक से जब अमेरिका में बैठे लोगों के पास कॉल जाता तो उनके मोबाइल पर यूएस का ही नंबर डिस्प्ले होता था.

पुलिस गिरफ्त में गैंग के सदस्य

By

Published : Mar 30, 2019, 12:54 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम ने लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है जिनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

गैंग के सदस्यों ने बताया कि वो एक मोबाइल एप 'मैजिक जैक' के इस्तेमाल से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस एप के जरिए यूएस में बैठे लोगों को कॉल किया जाता और फिर उन्हें लोन का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जाता. मैजिक जैक एक तरह का हार्डवेयर है जिसे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के बाद मोबाइल में इसका एप डाउनलोड़ किया जा सकता है.

वीडियो में देखें कैसे ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे ये शातिर ठग

इस एप के जरिए देश-दुनिया में कहीं भी कॉल किया जा सकता है जिसके नंबर भारत में जारी किसी मोबाइल नंबर सिरीज से मेल नहीं खाते. गैंग के तमाम सदस्य अपने मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर यूएस में कॉल करते थे. इस तकनीक से जब अमरिका में बैठे लोगों के पास कॉल जाता तो उनके मोबाइल पर यूएस का ही नंबर डिस्प्ले होता जिसके चलते लोगों को कॉल करने वालों पर किसी भी तरह का शक भी नहीं होता.

मैजिक जैक एप से फ्री में इंटरनेशनल कॉल गैंग के सदस्य द्वारा की जाती और फिर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता. यूएस में लोगों से किस तरह से बात करनी है और किस तरह से उनसे बिजनेस डील करनी है इसके बारे में बाकायदा गैंग के सदस्यों को पहले ट्रेनिंग दी जाती थी. वहीं उन्हें ब्रितानी और अमरिकी अंग्रेजी के उच्चारण में फर्क भी बताया जाता था. ऐसे में गैंग के सदस्य यूएस के लोगों को आसानी से झांसे में ले लेते थे.

ये सदस्य विदेश में रहने वाले लोगों को फोन कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रिटर्न नहीं भरने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की धमकी देते और फिर उनसे मोटी रकम हड़प लेते. फिलहाल पुलिस पकड़े गए गैंग से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान की सभी खबरों को पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ETV Bharat का मोबाइल एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details