बस्सी (जयपुर).जयपुर-बीकानेर-आगरा नेशनल हाईवे- 21 पर बुधवार को सड़क हादसा हुआ है. जहां पर यह हादसा हुआ है, वह एरिया कानोता थाना क्षेत्र के मानगढ़ खोखावाला में आता है. हादसे के दरमियान एक युवक की मौत हुई है.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत बता दें कि नेशनल हाईवे- 21 को एक युवक बुधवार दोपहर के समय पार कर रहा था. ऐसे में एक अज्ञात कार चालक आया और युवक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के तुरंत बाद युवक वहां से फरार हो गया. वहीं हादसे में घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:अलवर: डंपर ने पैदल जा रहे दंपती को मारी टक्कर...पत्नी की मौत, पति जख्मी
हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. हालांकि सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर ही पहुंची. ऐसे में जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तब तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर शव को एंबुलेंस से जेएनयू अस्पताल भेजा और मोर्चरी में रखवाकर यातायात सुचारू करवाया. पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त राजूलाल बावरिया (40) निवासी खेड़ी के रूप में हुई है.