जयपुर.आमेर महल में आज सुबह हुई दो हाथियों के बीच फाइट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हाथियों की इस लड़ाई में हाथी पर सवार एक पर्यटक नीचे गिर कर घायल हो गया. वहीं इस दौरान महल के रास्ते की मोटी दीवार टूट गई.
आमेर महल में भेरू गेट के पास बुधवार को दो हाथियों के बीच जोरदार भिडंत हो गई. इस दौरान महल की दीवर टूट गई. वहीं हाथी पर सवार एक एनआरआई पर्यटक बुरी तरह घायल हो गया. इस बीच मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. दोनों हाथियों के महावतों ने बड़ी मुश्किल से हाथियों को काबू किया औरघायल पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए हाथी सवारी को बंद कर दिया गया. वहीं इसकी जानकारी होते ही पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. वहीं हादसे से घबराए पर्यटक भी हाथी सवारी करने से बचते नजर आए. वहीं इसके बाद हाथी मालिकों ने पर्यटकों को तसल्ली दी.
दरअसल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आमेर महल में हाथी सवारी होती है. इसी दौरान आमेर महल के भेरु गेट के पास दो हाथी आपस में भिड़ गए जिससे पर्यटक नीचे गिरकर घायल हो गया. घायल पर्यटक एनआरआई बताया जा रहा है. फिलहाल पर्यटक का अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक हाथियों के गिरने की वजह तेज आवाज बताई जा रही है. हाथी सवारी के दौरान पास में से गुजर रही बाइक की तेज आवाज से चमक कर हाथी आपस में भिड़ने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि हाथियों के भिड़ने की असली वजह क्या हो सकती है. पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मामले की जानकारी जुटाने में लगे हैं.