राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भजनलाल सरकार का 1 महीना पूरा, ये रहे महत्वपूर्ण फैसले - भजनलाल सरकार

राजस्थान में भजनलाल सरकार को बने एक महीना पूरा हो गया. इस एक महीने में कई बड़े फैसले हुए. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने में कदम बढ़ाए गए तो कुछ योजनाओं को नाम बदल कर नए सिरे से लागू भी किया गया. वहीं, कई फैसलों पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए. देखिए पूरी रिपोर्ट...

Bhajan Lal government completes one month
भजन लाल सरकार का 1 महीना पूरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 12:41 PM IST

भजन लाल सरकार का 1 महीना पूरा

जयपुर. प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए भजनलाल शर्मा को आज सोमवार को एक महीना पूरा हो गया है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने इस एक महीने में कई फैसले लिए, जिसने जनता को डबल इंजन की सरकार का एहसास भी कराया. इस बीच उनके कुछ फैसलों में हुई देरी ने विपक्ष को बोलने का मौका भी दिया.

3 दिसंबर को मिला था बहुमत :3 दिसंबर को राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर भाजपा को बड़ा बहुमत देकर सत्ता की चाबी सौंपी. हालांकि, 115 सीटों के स्पष्ट बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने में एक सप्ताह से भी अधिक का समय लगा. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 20 साल से चले आ राजनीतिक युग को समाप्त कर अंतिम पंक्ति में बैठे भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया.

भजन सरकार के बड़े फैसलें, पार्ट-1

बहुमत मिलने के दो सप्ताह बाद 15 दिसंबर को उन्होंने शपथ ग्रहण की. सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पार्टी चुनावी मेनिफेस्टो को सरकारी दस्तावेज बनाया और उस पर काम शुरू कर प्रदेश की आम आवाम के बीच सत्ता परिवर्तन का एक संदेश दिया. पेपर लीक, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा की दिशा में कड़े कदम उठाए गए, तो उज्ज्वला योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देकर जनहित में यह बड़ा फैसला लिया गया.

इसे भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 : भजनलाल सरकार जाएगी जनता के द्वार, मंत्री लगाएंगे जिलों में जनसुनवाई का दरबार

अब तक एक भी मंत्रिमंडल बैठक नहीं :राजस्थान में भजनलाल सरकार ने इस एक महीने में कई ताबड़तोड़ एक्शन और बड़े फैसलों से आम जनता को राहत देने की कोशिश की हो, लेकिन कुछ निर्णयों ने विपक्ष को घेरने का मौका भी दिया. पहले मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में 15 दिन का समय लगा. मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो विभागों के बंटवारे में भी देरी हुई, जिससे विपक्ष को बोलने का मौका मिला. इस बीच श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार को सरकार के काम-काज से जोड़ कर भी देखा गया. वहीं, अब तक एक भी मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होने पर विपक्ष को बैठे बैठाए सवाल उठाने का मौका मिल रहा है.

भजन सरकार के बड़े फैसलें, पार्ट-2

एक महीने में ऐतिहासिक काम :विपक्ष भले ही सरकार पर सवाल उठा रहा हो, लेकिन भाजपा इस एक महीने को बेमिसाल करार दे रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सरकार बनते ही घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की शुरुआत भी हो गई. सरकार ने 1 जनवरी से प्रदेश के 70 लाख परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की सौगात दी है.

उज्ज्वला योजना के तहत दिया जा रहा 450 में सिलेंडर

इतना ही नहीं, पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना ERCP को लेकर भी बीजेपी सरकार ने प्राथमिकता में इस पर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकसित राजस्थान का संकल्प लेकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने कई बड़े फैसले लेकर पीएम मोदी की गारंटी पर मुहर लगानी शुरू कर दिया है. सीपी जोशी का कहना है कि अगले तीन महीनों में 40 फीसदी वादों को पूरा करेंगे और जो संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे.

भजन सरकार ने बदला कई योजनाओं का नाम
Last Updated : Jan 15, 2024, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details