राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: इनामी शातिर भूमाफिया गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार - Jaipur latest news

जयपुर में आमेर पुलिस ने एक 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्लॉट बेचने के नाम पर रुपए हड़प लिए थे. इस मामले में बदमाश 1 साल से फरार था.

Land mafia arrested, जयपुर क्राइम न्यूज
जयपुर में शातिर इनामी भूमाफिया गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2020, 7:01 AM IST

जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी शातिर भूमाफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अलवर निवासी ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था और 3 प्रकरणों में वांछित चल रहा था.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक ओम प्रकाश यादव ने इकरारनामा के जरिए प्लाट बेचान कर रुपए प्राप्त कर लिए थे. बाद में बेचे हुए प्लाटों को अन्य लोगों को बेच दिया और रुपए हड़प लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सफलता हासिल करते हुए अलवर निवासी ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें.बूंदी: चाचा के हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भूमाफिया ओम प्रकाश यादव किसानों से जमीन खरीद कर प्लॉटिंग कर एक-एक प्लाट को अलग-अलग लोगों को बेचकर ठगी करने का आदी है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे. 3 प्रकरणों में ओमप्रकाश फरार चल रहा था. पुलिस 1 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. जिसके बाद पुलिस ने 5000 रुपये इनाम की घोषणा की गई. आखिर 1 साल बाद पुलिस को सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें.अलवर:ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना, एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल राजेश कुमार, तकनीकी टीम से जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल सतीश कुमार की भी अहम भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details