राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीसी सखी गांवों में देंगी फ्री बैंकिंग सेवाएं, 17 जिलों में किया गया एमओयू

अब गांवों में बैंकिंग सेवाओं को आसान तरीके से प्रचारित और बैंकों की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 17 जिलों में इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ राजीविका का एमओयू किया गया (MoU in BC Sakhi Yojana in 17 districts) है. इसके तहत बीसी सखी ग्रामीण इलाकों में स्थानीयों और स्वयं सहायता समूहों के परिवारों को निशुल्क बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी.

One GP one B C Sakhi project: Free banking services through BC Sakhi
बीसी सखी गांवों में देंगी फ्री बैंकिंग सेवाएं, 17 जिलों में किया गया एमओयू

By

Published : Dec 5, 2022, 7:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा मिशन 'वन जीपी -वन बीसी प्रोजेक्ट' (One GP one B C Sakhi project) के अंर्तगत राज्य के 17 जिलों में स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित एवं आईआईबीएफ सर्टिफाइड महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने के लिए इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ सोमवार को एमओयू किया (MoU in BC Sakhi Yojana in 17 districts) गया.

उल्लेखनीय है कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगाई गई बीसी सखी संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों तथा स्वयं सहायता समूहों के परिवारों को निशुल्क बैंकिग सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. इससे उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही इन बीसी सखियों की आमदनी का एक अच्छा जरिया बनने से उनका सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा बैंकिंग कौशल में वृद्धि हो रही है. डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं में प्रमुख रूप से बचत खाता खोलना, रकम निकासी रकम जमा करने के साथ-साथ बैंकिंग सेवाओं के अन्य प्रोडेक्टस जैसे बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ पेंशन वितरण, डीबीटी का पैसा निकासी की सुविधा शामिल है.

पढ़ें:करौली: सहायक निदेशक ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अब तक 25 जिलों में बीसी सखी के लिए एमओयू: गत 25 नवम्बर को 'पे-नियर बॉय' फिनटेक ऐजेंसी के साथ 8 जिलों में भी बीसी सखी लगाने के लिए एमओयू किया गया था. इस प्रकार अभी तक 25 जिलों में बीसी सखी लगाने के लिए एमओयू किया जा चुका है एवं अतिशीघ्र ही शेष 8 जिलों के लिये एयरटेल पेमेंट बैंक से एमओयू किया जाना है. गत 25 अगस्त को राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 4825 बीसी सखी लगाये जाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईडीएफसी बैंकों के साथ भी बीसी सखी लगाए जाने के लिए एमओयू किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details