जयपुर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा मिशन 'वन जीपी -वन बीसी प्रोजेक्ट' (One GP one B C Sakhi project) के अंर्तगत राज्य के 17 जिलों में स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित एवं आईआईबीएफ सर्टिफाइड महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने के लिए इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ सोमवार को एमओयू किया (MoU in BC Sakhi Yojana in 17 districts) गया.
उल्लेखनीय है कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगाई गई बीसी सखी संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों तथा स्वयं सहायता समूहों के परिवारों को निशुल्क बैंकिग सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. इससे उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही इन बीसी सखियों की आमदनी का एक अच्छा जरिया बनने से उनका सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा बैंकिंग कौशल में वृद्धि हो रही है. डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं में प्रमुख रूप से बचत खाता खोलना, रकम निकासी रकम जमा करने के साथ-साथ बैंकिंग सेवाओं के अन्य प्रोडेक्टस जैसे बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ पेंशन वितरण, डीबीटी का पैसा निकासी की सुविधा शामिल है.