राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चाकसू के सांवलिया का युवक कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को किया क्वॉरेंटाइन - corona virus

जयपुर के चाकसू के सांवलिया गांव में बुधवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते पूरे गांव वालों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
चाकसू के सांवलिया का युवक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 27, 2020, 7:56 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड के सांवलिया गांव में बुधवार को एक 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंच कर पॉजिटिव युवक को एम्बुलेंस से निम्स हॉस्पिटल भेजा.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि 27 वर्षीय युवक 21 मई को दिल्ली से आया था. सूचना पर परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया था. उस समय उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. पंडित ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों विशेषकर जो महाराष्ट्र व गुजरात से आ रहे हैं, उनके सैम्पल चिकित्सा टीम द्वारा लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को 55 व्यक्तियों के महादेवपुरा, चाकसू व सांवलिया से सैम्पल लिये गये. बुधवार को सभी की रिपोर्ट आ गई. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉ. पंडित ने बताया कि पॉजिटिव मिले युवक का मंगलवार को जब सैम्पल लिया गया, तब तक उसमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन उसकी जांच पॉजिटिव आई है. इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को दे दी गई है. फिलहाल, युवक को निम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन पहले ही किया जा चुका था. ऐसे में अब परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल लेकर जांच करवाई जायेगी. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार तक आ जायेगी. वहींं गांव के सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इधर, शिवदासपुरा इलाके में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरी तरह प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है.

बता दें कि अफसरों ने ग्रमीणों को परेशान ना होकर संयम बरतने को कहा है. वहीं मौके पर पहुंचे विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सभी से कहा कि इस समय सभी लोग धीरज से काम लें, प्रशासन उनकी पूरी तरह से देखभाल करेगा. इस दौरान उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार अशर्दीप बरार, विकास अधिकारी बृजेन्द्र कुमार धाकड़, थानाधिकारी चाकसू बृजमोहन कविया एवं चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ सौम्य पंडित समेत रैपिड रिस्पांस टीम मौजूद रही.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

एक किलोमीटर के दायरे में गांव किया सील

उपखण्ड़ अधिकारी ओपी सहारण ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ना सिर्फ युवक के गांव को सील किया गया, बल्कि गांव के चारों तरफ के एक किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से ब्लॉक कर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details