चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लक्ष्य गोयल अंता जिला बांरा हाल निवासी जयपुर के बजाज नगर में रहता है. पुलिस ने आरोपी से चोरी के 5 मोबाइल भी जब्त किए हैं. आरोपी ने प्रतियोगी परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर से मोबाइल चुराने की वारदात करना स्वीकार किया है.
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 16 दिसंबर को VIT कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे थे. स्टूडेंट्स ने अपने मोबाइल और अन्य सामान कॉलेज के बाहर थड़ी पर जमा करवाए थे. बाद में मोबाइल को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ं. जयपुर में चोरों ने की कार चुराने की कोशिश, असफल होने पर मौके से हुए फरार, देखें वीडियो
ये है घटना :परिवादी प्रवेश बंसल ने 17 दिसंबर को शिवदासपुरा थाने रिपोर्ट दर्ज कर्रवाई, जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को वाईआईटी कोलेज में परीक्षा देने आए परिवादी और अन्य छात्रों ने अपने मोबाइल फोन और सामान कॉलेज के बाहर थड़ी पर सुरक्षित जमा करवाए हुए थे, जिनको अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया. इसपर पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की.
गठीत टीम द्वारा जरिए सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्य गोयल (20) पुत्र ललित गोयल जाति गोयल सर्राफा मार्केट थाना अंता जिला बारां हाल निवासी बजाज नगर जयपुर को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की गई. इस पर आरोपी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के समय परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन चुराने का अपराध स्वीकार किया.