बस्सी (जयपुर).बांसखों स्थित श्रीनगर तलाई के पास कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक पर सरियों से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाश घायल युवक से करीब डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताकबिक पीड़ित विनोद शर्मा दुकान से अपने घर जा रहा था. इस बीच रास्ते में हमलावरों ने युवक पर हमला कर दिया. मारपीट में विनोद शर्मा घायल हो गया. बदमाश उससे करीब डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.