राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू : अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - जयपुर में अवैध हथियार

जयपुर के कोटखावदा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 12 बोर बंदूक, 33 जिंदा कारतूस, 72 खाली कारतूस, एक टोपीदार सिंगल नाली बंदूक, 2 एयरगन और 22 राइफल के 7 जिंदा कारतूस व 10 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

jaipur news, illegal weapon in jaipur
अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 11:40 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के कोटखावदा थाना क्षेत्र के बीबी का बाढ़ में पुलिस ने दबिश देकर अवैध हथियारों को बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. कोटखावदा पुलिस थानाधिकारी हरिसिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी मम्मू खां पठान के कब्जे से 12 बोर की बंदूक, 33 जिंदा कारतूस और 72 खाली कारतूस, एक टोपीदार सिंगल नाली बन्दूक, 2 एयरगन, 22 राइफल के 7 जिंदा कारतूस और 10 खाली कारतूस बरामद किए. पुलिस की माने तो आरोपी शख्स हथियार रखने का शौकीन बताया जा रहा है.

पढ़ें-भरतपुर: जमीनी विवाद में फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर डीएसटी टीम की सूचना पर कोटखावदा पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी गई. जिसके बाद मौके से आरोपी शख्स को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज चौधरी के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान अवैध हथियारों की ब्रिकी एंव कब्जे में रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत एडीसीपी अवनीश कुमार शर्मा, एसीपी चाकसू अर्जुनाराम चौधरी एवं जिला जयपुर दक्षिण की स्पेशल टीम ने क्षेत्र में निगरानी रखने बाबत टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें-अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान निगरानी 15.09.2020 को जिला स्पेशल टीम की सूचना पर कोटखावदा थानाप्रभारी हरिसिंह, एएसआई मदन लाल, कानि कैलाश चंद, राजेन्द्र कुमार और चेतक जाप्ता धर्म सिंह, कैलाश चन्द कानि को शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details