राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत एक बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद - rajasthan news

जयपुर के बगरू में पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है.

राजस्थान न्यूज,  jaipur news
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ एक आऱोपी

By

Published : Sep 23, 2020, 10:11 PM IST

बगरू (जयपुर).शहर में जयपुर पुलिस की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपित दिनेश शर्मा (20) निवासी राजविहार कॉलोनी बिन्दायका भांकरोटा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित के पास से देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.

पढ़ें-जयपुर : शाहपुरा फिटनेस सेंटर की मान्यता रद्द, ऐसा पहला मामला

बगरू थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बेगस तिराहा पर एक युवक हथियार लेकर वारदात करने की नियत से घूम रहा है. जिस पर एएसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, मुनेश कुमार, नानगराम की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर घेराबंदी करते हुए आरोपित को धर-दबोचा. इसके अलावा आरोपित के खिलाफ भांकरोटा थाने में नकबजनी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपित से हथियार के बारे में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details