राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: JDA दस्ते और पुलिस पर पथराव कर हाइवे जाम करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - एक और आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जेडीए दस्ते और पुलिस पर पथराव कर हाइवे जाम करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गलता गेट निवासी अब्दुल लतीफ है.

jaipur news, पुलिस पर पथराव
JDA दस्ते और पुलिस पर पथराव कर हाइवे जाम करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2020, 2:35 AM IST

जयपुर.डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि वर्ष 2015 में गलता गेट इलाके में जेडीए दस्ते द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस और जेडीए दस्ते पर पथराव किया था. इसके बाद दिल्ली बाईपास रोड पर जाम लगाकर पुलिस की जीप और प्राइवेट वाहनों पर पथराव भी किया था. जिससे सरकारी जीप और प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे वहीं कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी लगी थी.

JDA दस्ते और पुलिस पर पथराव कर हाइवे जाम करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार.

घटना के बाद से ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. जिनमें करीब आधा दर्जन आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे आरोपी अब्दुल लतीफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी पत्थरबाजी और हाइवे जाम करने के मामले में कई आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी

डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी से भी पूछताछ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पत्थरबाजी और हाईवे जाम के मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें प्रयास कर रही है.

पांच साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी:

करीब 5 साल बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बांकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह नैन और एसएचओ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details