जयपुर.डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि वर्ष 2015 में गलता गेट इलाके में जेडीए दस्ते द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस और जेडीए दस्ते पर पथराव किया था. इसके बाद दिल्ली बाईपास रोड पर जाम लगाकर पुलिस की जीप और प्राइवेट वाहनों पर पथराव भी किया था. जिससे सरकारी जीप और प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे वहीं कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी लगी थी.
घटना के बाद से ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. जिनमें करीब आधा दर्जन आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे आरोपी अब्दुल लतीफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी पत्थरबाजी और हाइवे जाम करने के मामले में कई आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें:सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी