राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: 950 ग्राम गांजा और 10 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और कानोता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की.

illegal drug smuggling, smuggling in jaipur, अवैध मादक पदार्थ
950 ग्राम गांजा और 10 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 3:26 AM IST

जयपुर.शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कानोता इलाका का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम राकेश शर्मा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 950 ग्राम गांजा और 10 ग्राम स्मेक बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 1560 रुपये भी जब्त किए गए.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर शहर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सूचनाएं एकत्रित करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और कानोता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1560 रुपये नगदी जप्त की गई है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:दौसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो दिन पहले दुकानदार को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

टॉप-10 की लिस्ट में शामिल आरोपी गिरफ्तार-

राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे थाना स्तर के टॉप-10 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान टॉप-10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर संध्या यादव और ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी गयासुद्दीन के नेतृत्व में अभियान चलाकर एक साल से फरार थाना स्तर के टॉप-10 वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. टॉप 10 की लिस्ट में शामिल आरोपी का नाम ममता बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:बीकानेर : पत्नी और दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या के बाद खुद फंदे पर झूला पति

आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रमेश देवंदा और महिला कांस्टेबल मनोज की अहम भूमिका रही है. पुलिस की टीम फरार चल रहे अन्य वांछित अपराधियों की धरपकड़ का भी प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details