राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU में एक बार फिर से ABVP-NSUI के कार्यकर्ता हुए आमने सामने...पुलिस ने भांजी लाठियां - jaipur

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर ABVP और NSUI के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आमने-सामने हो गए. जहां, एबीवीपी ने बंद पड़ी लाइब्रेरी खुलवाने सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया तो वहीं, एनएसयूआई के छात्र नेता भी कुलपति को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे.

RU में एक बार फिर से ABVP-NSUI के छात्र हुए आमने सामने

By

Published : Mar 30, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर ABVP और NSUI के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आमने-सामने हो गए. जहां, एबीवीपी ने बंद पड़ी लाइब्रेरी खुलवाने सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया तो वहीं, एनएसयूआई के छात्र नेता भी कुलपति को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे.
दरअसल, जैसे ही एबीवीपी छात्र नेता अपना विरोध करने लगे, वैसे ही एनएसयूआई के छात्र नेता ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए चौकीदार चोर है के नारे लगाना शुरू कर दिया और कुलपति को हटाने की मांग करने लगे. वहीं, एबीवीपी ने भी अपने नारे की भाषा को राजनीतिक रूप दे दिया और वे भी नारे लगाने लगे. इसी तरह दोनों संगठन का विरोध प्रदर्शन मांगों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक पार्टियों में बदलने लगा.

RU में एक बार फिर से ABVP-NSUI के छात्र हुए आमने सामने

वहीं, प्रदर्शन के दौरान एक दूसरे पर नारेबाजी करते हुए एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र नेता आपस मे भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिस जाप्ते ने लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ा. उधर, एनएसयूआई छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले की शव यात्रा निकालकर उनका पुतला फूंका.
इधर, शोध छात्र नेता रामसिंह सामोता का कहना है कि कुलपति ने छात्र हितों में कोई काम नहीं किया. विश्विद्यालय में नियुक्तियां हों या अन्य काम, सभी में भ्रष्टाचार किया गया है. ऐसे में कुलपति के इस्तीफे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं, ABVP के छात्र नेता होशियार सिंह मीणा ने बताया कि एनएसयूआईइकाई ने जो कुलपति को हटाने के मांग की, क्या उन्हें दो साल पहले कुलपति आरके कोठारी के बारे में नहीं पता था. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का पूरा विरोध राजनीतिकरण है, जिसे एबीवीपी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details