राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: गणतंत्र दिवस से पहले मतदान दिवस पर शपथ, शहर का किया गया सौंदर्यीकरण

मतदान दिवस के मौके पर जेडीए अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदान करने और अपने आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने की शपथ ली. वहीं गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सभी मुख्य सर्किल और चौराहों को 10 हजार फूलदार पौधों से सजाया गया. यहां शरद ऋतु के सीजनल फुलवारी से सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया.

republic day, decorated with flowers in Jaipur,  decoration with flowers
गणतंत्र दिवस से पहले मतदान दिवस पर शपथ

By

Published : Jan 25, 2021, 10:26 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सभी मुख्य सर्किल और चौराहों को 10 हजार फूलदार पौधों से सजाया गया. 25 जनवरी को मतदान दिवस के अवसर पर जेडीए के जनसुनवाई केंद्र में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. यहां प्राधिकरण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान करने और अपने आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई.

जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से गणतंत्र दिवस से पहले जयपुर वासियों और पर्यटकों को शरद ऋतु में रंग बिरंगे फूलों का मनमोहक, ऋतु परिवर्तन के साथ प्रकृति के सुंदर दृश्य और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए जयपुर शहर के मुख्य सर्किल, मार्गों, चौराहों और तिराहों को विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमलों से सजाया गया. प्राधिकरण की तरफ से अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अंबेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाइंस, बजाज नगर तिराहा, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, जेडीए कैंपस आदि स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य करवाया गया.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें : आयुक्त महेंद्र सोनी

यहां पिटूनिया, साल्विया, गेंदा, जाफरी, पैंजी, डायन्थस, सिनरेरिया, गजेनिया, स्वीट विलियम्स आदि किस्म के पौधे लगाए गए हैं. जेडीए की तरफ से इस कार्य पर लगभग 10 लाख रुपए व्यय किए गए है. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल सुबह 8:30 बजे जेडीए प्रांगण में झंडारोहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details