राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यह वक्त घोषणाएं करने का नहीं बल्कि काम करने का है, लोक लुभावनी बाते ना करे : रामलाल शर्मा - जयपुर के कोविड सेंटर

सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के नए भवन में 50 बेड का कोविड सेंटर का संचालन तो शुरू हो गया है. विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर भामाशाह आगे आए और 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड सेंटर को सुपुर्द कर दिए.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, BJP MLA Ramlal Sharma
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

By

Published : May 17, 2021, 12:55 PM IST

चौमूं (जयपुर). जिले के सामोद कस्बे में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के नए भवन में 50 बेड का कोविड सेंटर का संचालन तो शुरू हो गया है. कोविड-सेंटर में भामाशाह मदद भी कर रहे हैं. कोविड-19 के संचालन के लिए सबसे बड़ा संकट ऑक्सीजन का था. जिसमें विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर भामाशाह आगे आए और 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड सेंटर को सुपुर्द कर दिए.

भामाशाह ने 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड सेंटर को सुपुर्द कर दिए

पढ़ेंःCOVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

तो वहीं, नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु सैनी ने भी 10 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा 3 दिन पहले की थी, लेकिन चेयरमैन साहब अभी तक एक सिलेंडर ही मुहैया करवा पाए हैं. सामोद चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सैनी ने विधायक रामलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि विधायक ने 4 मल्टी पैरा मॉनिटर, 3 ऑक्सिफ्लो मीटर, 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवा चुके हैं.

विधायक ने एक्सरे CR मशीन देने की भी घोषणा भी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सैनी ने भामाशाह से भी अपील की है कि वे मदद के लिए आगे आएं.जरूरत इस बात की है कि घोषणा करने वाले नेता समय रहते इन घोषणाओं को पूरी करे ताकि लोगों की कोरोना काल मे मदद हो सके.

पढ़ेंःवैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यह वक्त चुनाव का नहीं है की घोषणा की जाए.यह वक्त काम करने का है. घोषणा करने से अच्छा है की संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. ताकि हम सब मिलकर कोरोना की चैन को तोड़ सकें.

कोविड सेंटर में 50 बेड की क्षमता

सामोद कोविड-सेंटर में 50 बेड़ की क्षमता है. जहां 20 ऑक्सीजन बेड और 30 साधारण बेड है. कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details