जयपुर. शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर हुए तबादलों के बाद प्रदेशभर के अलग-अलग स्कूलों में विरोध के सुर तेज हो गए है. ऐसे में रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूंगरपुर के विद्यार्थी प्रिंसिपल रजनी भारद्वाज का तबादला निरस्त करवाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर पहुंचे. जहां मीणा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस बारे में सरकार से बात करेंगे.
बता दें कि तबादला सूची के अनुसार प्रिंसिपल रजनी भारद्वाज का तबादला भीलवाड़ा के राउमावि में किया गया है. वहीं रजनी के जगह पर डूंगरपुर से रामराय मीणा को लगाया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रिंसिपल रजनी भारद्वाज ने अपने चार साल के कार्यकाल में स्कूल में बहुत सारे विकास किए है. साथ ही उन्होंने 108 बच्चों की संख्या वाले स्कूल में 800 बच्चों का एडमिशन करवाया है.