राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Tulsi Pujan Diwas : क्रिसमस ही नहीं, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भी मनाएं, कई संस्थान और लोग आए आगे - Tulsi Pujan Diwas

Tulsi Pujan Diwas, देश में सोमवार को क्रिसमस मनाया जा रहा है. इस दौरान सनातन संस्कृति से जुड़े लोग तुलसी पूजन दिवस मना रहे हैं. तुलसी भारतीय समाज के आंगन की शोभा बढ़ाती है. अब गुरुकुल और विद्यालयों में भी तुलसी पूजन मनाया जाने लगा है. साल 2014 से इस पर्व को मनाया जा रहा है.

Tulsi Pujan Day along with Christmas
देशभर में क्रिसमस के साथ मनाया जा रहा तुलसी पूजन दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 8:16 AM IST

तुलसी पूजन दिवस...

जयपुर. सनातन धर्म में तुलसीसिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. ठाकुर जी को अर्पित किया गया भोग भी तुलसी के बिना अधूरा माना जाता है. यही नहीं, मांगलिक कार्यों में भी तुलसी पूजन को प्राथमिकता दी गई है. हालांकि, पाश्चात्य संस्कृति की तरफ बढ़ते कदमों के बीच तुलसी पूजन कम होने लगा. इसी के मद्देनजर साधु-संतों ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की थी. अब धीरे-धीरे गुरुकुल और स्कूलों में भी 25 दिसंबर को छात्रों को तुलसी का महत्व समझाया जाता है, और तुलसी पूजन दिवस मनाया जाने लगा है.

मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी. नारायणस्य पूजार्थ चिनोमि त्वां नमोस्तुते ...पौराणिक ग्रंथों में लिखित इस श्लोक से स्पष्ट है कि भगवान नारायण के पूजन के लिए हमेशा से तुलसी को अग्रणी रखा गया है. यही वजह है कि हर परिवार के आंगन में तुलसी को स्थान भी मिला है और इसका पूजन भी किया जाता है. मान्यता है कि जहां तुलसी होती है वहां साक्षात लक्ष्मी का निवास होता है, लेकिन समय के साथ लोग तुलसी पूजन के महत्व को भूलते जा रहे हैं. इसी महत्व को समझाते हुए 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता है.

ज्योतिषाचार्य योगेश पारीक ने बताया कि धर्म ग्रंथों में स्पष्ट लिखा है कि तुलसी के दर्शन मात्र से पाप, दुख और दरिद्रता खत्म हो जाती है और शुभ संपत्तियों का आगमन होता है. चूंकि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि महीनों में वो मार्गशीर्ष हैं और तुलसी भी भगवान को प्रिय है. ऐसे में इस दौरान तुलसी की उपासना का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में मार्गशीर्ष के इस महीने में तुलसी पूजन दिवस को प्रत्येक व्यक्ति को मनाना चाहिए. साथ ही नई पीढ़ी को इस विषय में बताना भी चाहिए. वहीं, अब तुलसी पूजन दिवस के आयोजन कुछ विद्यालयों में भी होने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें :क्रिसमस को लेकर उत्साह, युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर दे रही हैं प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

संस्कृति को साथ लेकर आगे बढ़ें : राजधानी के एक प्राइवेट स्कूल ग्रुप की निदेशक डॉ मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से उनके स्कूलों में तुलसी पूजन दिवस का आयोजन हो रहा हैं. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि वर्तमान में लोग सनातन संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भाग रहे हैं. प्रयास यही है कि वो अपनी संस्कृति को छोड़कर नहीं बल्कि संस्कृति को साथ लेकर आगे बढ़े. बच्चे सनातन संस्कृति से जुड़े पर्वों को भी जाने.

इसी के मद्देनजर बच्चों को मंत्र उच्चारण, आरती, हनुमान चालीसा और रामायण की चौपाइयां भी सिखाई जाती हैं. बहरहाल, आज हर स्कूल में क्रिसमस तो सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन तुलसी दिवस का कहीं नाम नहीं होता है जबकि तुलसी एक पूज्य पौधा है, इनके पूजन मंत्र से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. ये पौधा कई बीमारियों से भी दूर रखता है, इसलिए बच्चों को भी तुलसी के पौधे में नियमित जल चढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

Last Updated : Dec 25, 2023, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details