जयपुर.राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी एकबारगी थम गई है. लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी फिलहाल थमती दिखाई नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में ईडी की कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि चुनाव आने वाले हैं. इसलिए भाजपा ईडी का डर दिखा रही है. उनके इस बयान पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने पलटवार किया है.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण करने आए ओमप्रकाश माथुर ने कहा, ’मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह पूछना चाहता हूं कि यूपीए के पहले और दूसरे कार्यकाल में लगातार कोई साल ऐसा नहीं बीता जब इन्हीं संस्थाओं ने किसी न किसी पर कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि इनके ही केंद्रीय मंत्री तक को इन्हीं संस्थाओं ने गिरफ्तार नहीं किया हो. उस समय कौन कर रहा था. क्या उस समय वहां हम लोग थे. ये संवैधानिक संस्थाएं हैं.
पढ़ेंःसंजीवनी घोटाले में कार्रवाई के लिए कई बार लिखा, लेकिन ईडी नहीं ले रही एक्शनः अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए-2 में इनके लोग अंदर रखे गए और जेलों में सड़े. उस समय कौन थे. यही संस्थाएं थीं. यही ईडी, सीबीआई और सारी मशीनरी थी. आज उनको यह ध्यान आया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सामने आ रहा है. ये घबराते क्यों हैं किसी से. उन्होंने कहा कि वे अभी छत्तीसगढ़ घूम रहे हैं. वहां बहुत घोटाले निकल गए, तो मेरा उपयोग किया जा रहा है. यह सब चलता रहता है.