राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग को एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की ने मांगे रुपए, मामला दर्ज - ETV Bharat Rajasthan news

राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग को एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के बेटे ने गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Old Man Blackmailed with Edited Videos
बुजुर्ग को एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी

By

Published : Jun 19, 2023, 3:13 PM IST

जयपुर.बुजुर्गों को वीडियो कॉल कर बातों में फंसाने और वीडियो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने वाली गैंग की एक और करतूत सामने आई है. एक युवती ने वीडियो कॉल कर पहले बुजुर्ग को अपनी बातों में फंसाया. इसके बाद उसके वाट्सएप पर एडिटेड वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए की भी डिमांड की. बुजुर्ग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उनके बेटे ने गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

गांधी नगर थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि अंकुश वर्मा ने थाने में एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने बताया कि 14 जून को दिन में उसके पिता के फोन पर अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप पर वीडियो कॉल आए. कॉल करने वाली लड़की ने अपना नाम नंदिनी शर्मा बताया और उसके पिता से बातें करने लगी. कुछ देर बाद उनके नंबर पर एक एडिटेड वीडियो आया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती ब्लैकमेल करने लगी. उसने रुपए की भी डिमांड की. रुपए नहीं देने पर यह वीडियो परिजनों को भेजने की धमकी दी.

पढ़ें. Ajmer Crime News: तलाकशुदा महिला का अश्लील वीडियो वायरल, पीड़िता ने पहले पति पर लगाया आरोप

पुलिस जुटी युवती की पहचान में :पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ब्लैकमेल करने और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन दो नंबरों से बुजुर्ग के पास वीडियो कॉल आया है, उन्हें ट्रेस कर युवती का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस तरह ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. साइबर ठगी करने वाली कई गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details