राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर पड़ेगा असर : एक्सपर्ट - Modi Government

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है जहां बजट को लेकर बजट के जानकारों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बाजार पर बजट का मिला जुला असर रहेगा.

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर पड़ेगा असर- एक्सपर्ट

By

Published : Jul 5, 2019, 9:24 PM IST

जयपुर. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में तेल के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा हुई है और टैक्स जुड़ने के बाद है इसके बाद करीब डेढ़ रुपए तक की बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा क्योंकि इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज इजाफा होगा और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

इसके बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता की जेब में कुछ नहीं आएगा बल्कि उनकी जेब पर अतिरिक्त है भार पड़ेगा. मोदी सरकार का यह बजट व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योंकि इसमें स्टार्टअप्स और एमएसएमई सेक्टर की बात ज्यादा की गई है और जो गोल्ड में ड्यूटी बढ़ाई गई है उसका असर भी साफ तौर पर बाजार में देखने को मिलेगा और इससे सोना चांदी के दामों में इजाफा होगा हालांकि हाउसिंग लोन सेक्टर जरूर लोगों को थोड़ा बहुत फायदा होगा.

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर पड़ेगा असर

एक्सपर्ट्स के अनुसार बजट के बाद शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है तो साफ तौर पर यह माना जा रहा है कि बाजार में पैसा नहीं आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details